ETV Bharat / state

शराब के बाद अब थाने से हजारों कारतूस गायब - एटा समाचार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले की कोतवाली नगर के मालखाने से 2300 से अधिक कारतूस गायब हो होने का मामला सामने आया है. एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

एटा में थाने से कारतूस गायब.
एटा में थाने से कारतूस गायब.
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:09 PM IST

एटाः जिले की पुलिस आजकल अपने कारनामों के चलते जमकर सुर्खियां बटोर रही है. कभी थाने में रखे को चूहे शराब पी जा रहे हैं, तो वहीं अब मालखाने से कारतूस ही गायब हो गए. जिले के कोतवाली नगर के मालखाने से 2361 कारतूस गायब होने का मामला सामने आया है. एसएसपी के आदेश पर कोतवाली नगर में 16 जून को मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि 18 जून 2017 से पहले कोतवाली नगर थाने में तैनात हेड मोहर्रर विजय सिंह माल खाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसी दौरान मालखने से 303 बोर के 1853 कारतूस, इंसास राइफल के 420, 38 बोर के 88 कारतूस गायब हुए हैं. मालखने से बड़ी संख्या में कारतूस गायब होना एक अपने आप में बड़ा सवाल है. इस मामले में हेड मोहर्रर विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-एटा में तीन युवकों ने तमंचे के साथ खिंचवाई फोटो, अब पीछे पड़ी पुलिस



थाने से गायब शराब की नहीं हो सकी जांच पूरी
आपको बता दें पिछले दिनों कोतवाली देहात थाना के मालखाने में रखी 15 सौ पेटी शराब गायब हो गई थी. डीएम ने आदेश पर इस मामले की जांच स्वर्गीय एएसपी क्राइम राहुल कुमार ने की थी. जिसमें प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी और हेड मोहर्रम पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसकी जांच अलीगढ़ के एक आईपीएस अधिकारी को सौंपी गई थी, जो जांच अभी तक पूर्ण नहीं हो सकी है. एटा पुलिस का सबसे बड़ा मजाक तो तब बना था जब कोतवाली देहात के मालखाने में रखी गायब शराब को जांच अधिकारी ने अपनी केस डायरी में लिखा था कि गायब शराब चूहे पी गए. यह मामला प्रदेश में छा गया था. शराब को चूहे पी जाने के मामले में प्रदेश के बड़े अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह को हटाकर डीजीपी मुख्यालय पर संबंध कर दिया था.

एटाः जिले की पुलिस आजकल अपने कारनामों के चलते जमकर सुर्खियां बटोर रही है. कभी थाने में रखे को चूहे शराब पी जा रहे हैं, तो वहीं अब मालखाने से कारतूस ही गायब हो गए. जिले के कोतवाली नगर के मालखाने से 2361 कारतूस गायब होने का मामला सामने आया है. एसएसपी के आदेश पर कोतवाली नगर में 16 जून को मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि 18 जून 2017 से पहले कोतवाली नगर थाने में तैनात हेड मोहर्रर विजय सिंह माल खाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसी दौरान मालखने से 303 बोर के 1853 कारतूस, इंसास राइफल के 420, 38 बोर के 88 कारतूस गायब हुए हैं. मालखने से बड़ी संख्या में कारतूस गायब होना एक अपने आप में बड़ा सवाल है. इस मामले में हेड मोहर्रर विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-एटा में तीन युवकों ने तमंचे के साथ खिंचवाई फोटो, अब पीछे पड़ी पुलिस



थाने से गायब शराब की नहीं हो सकी जांच पूरी
आपको बता दें पिछले दिनों कोतवाली देहात थाना के मालखाने में रखी 15 सौ पेटी शराब गायब हो गई थी. डीएम ने आदेश पर इस मामले की जांच स्वर्गीय एएसपी क्राइम राहुल कुमार ने की थी. जिसमें प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी और हेड मोहर्रम पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसकी जांच अलीगढ़ के एक आईपीएस अधिकारी को सौंपी गई थी, जो जांच अभी तक पूर्ण नहीं हो सकी है. एटा पुलिस का सबसे बड़ा मजाक तो तब बना था जब कोतवाली देहात के मालखाने में रखी गायब शराब को जांच अधिकारी ने अपनी केस डायरी में लिखा था कि गायब शराब चूहे पी गए. यह मामला प्रदेश में छा गया था. शराब को चूहे पी जाने के मामले में प्रदेश के बड़े अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह को हटाकर डीजीपी मुख्यालय पर संबंध कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.