लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में जो अभ्यर्थी पहली और दूसरी काउंसलिंग से वंचित रह गए थे, उन्हें इन गलतियों को सुधारने का मौका देते हुए उनके लिए जिलों में तीसरी काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो रही है. गौरतलब है कि 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में आवेदन पत्र शैक्षिक दस्तावेज जाति व निवास प्रमाण पत्र में त्रुटि के कारण जो अभ्यर्थी वंचित रह गए थे .उनको एक और मौका दिया गया है .
तीसरी काउंसलिंग 9 से 11 दिसंबर तक
तीसरी काउंसलिंग 9 से 11 दिसंबर तक कराई जाएगी. काउंसलिंग में उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों को 12 दिसंबर को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. इस काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे जो किन्हीं कारणों से पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हो पाए थे. माना जा रहा है कि ऐसे करीब ढाई हजार अभ्यार्थी होंगे जो दस्तावेजों में त्रुटि के कारण पहले दो चरणों की काउंसलिंग से वंचित रह गए हैं. इनमें से वे चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं, जिन्होंने आवेदन पत्र में अपना या माता-पिता /पति का नाम अंकित करने में गलती की है .या जिनके आवेदन और मूल दस्तावेजों में माता की जगह पिता और पिता की स्थान पर माता का नाम अंकित है. इनमें ऐसे व्यक्ति भी हैं जिन्होंने मूलांक पत्र के सापेक्ष प्राप्तांक कम या पूर्णांक ज्यादा भरा है .
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक चयन की दूसरी अंतिम सूची सोमवार शाम जारी की थी. कोर्ट ने भर्ती के 37339 पदों पर चयन का आदेश दिया था, जिनमें से 36590 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया है. 749 सीटों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल सके. कोर्ट से शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के कट ऑफ का निर्णय 18 नवंबर को होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की थी.
काउंसलिंग के लिए 2 से 4 दिसंबर तक की तारीख पहले ही घोषित हो चुकी थी. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम 12 मई को घोषित किया था. इसमें 1,46,060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. इसमें 1,36,621 ने आवेदन किया था, जबकि 9439 अभ्यर्थी आवेदन से दूर रहे. 69000 पदों के लिए आवेदकों के गुणांक ,भारांक ,जिला वरीयता को देखते हुए जिले में उपलब्ध पद के आधार पर वर्ग व श्रेणी वार जिला आवंटन 1 जून को किया गया था. उस समय 67867 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित हुआ था. वहीं एससी एसटी वर्ग के लिए 1,113 सीटें अभ्यर्थी ना होने से खाली रह गई थी.
वहीं कोर्ट ने 21 मई को भर्ती के 37339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को छूट दी थी. भर्ती की लिखित परीक्षा में 45357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया था. उनमें से 8018 शिक्षामित्र उत्तीण हो गए, बाकी चयन से दूर हैं.