ETV Bharat / state

2019-20 में पेश हुआ था यूपी का सबसे बड़ा बजट, योगी ने दी थी कई सौगात - योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपना चौथा बजट लेकर आने वाली है. इससे पहले योगी सरकार ने पिछले साल 4.79 लाख करोड़ का बजट पेश किया था. योगी सरकार यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट था.

etv bharat
योगी सरकार का तीसरा बजट.
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 9:21 AM IST

लखनऊ: साल 2019-20 के लिए यूपी की योगी सरकार ने 4.79 लाख करोड़ का अपना तीसरा बजट पेश किया था. यूपी सरकार का वह बजट उसके पिछले बजट के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक था. इस बजट से योगी सरकार ने एक साथ युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ पर्यटन स्थलों और गो कल्याण को साधने की पूरी कोशिश की थी.

2019-20 में सरकार की महत्तवपूर्ण घोषणाएं

1. गो कल्याण के लिए बजट

यूपी की योगी सरकार ने पिछले साल के बजट में राज्य के आवारा पशुओं की देखरेख के लिए 165 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की थी. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में गोशालाओं के रखरखाव और निर्माण के लिए 284 करोड़ रुपये और शहरी क्षेत्र में कान्हा गोशाला और आवारा पशु शेल्टर योजना में 200 करोड़ रुपये के बजट का एलान किया था.

2. संस्कृत शिक्षा पर जोर

संस्कृत की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार ने पिछले बजट में संस्कृत पाठशालाओं पर विशेष ध्यान दिया. संस्कृत पाठशालाओं को सहायता प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने साल 2019-20 के बजट में 242 करोड़ रुपये की घोषणा की. इसके साथ ही अनुदानित संस्कृत विद्यालय और डिग्री कॉलेजों को अनुदान प्रदान करने के लिए अन्य 30 करोड़ रुपये के बजट का एलान किया था.

3. पर्यटन के लिए योगी का बजट

योगी सरकार ने साल 2019-20 के बजट में अयोध्या जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के एकीकृत विकास के लिए 101 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की थी. इसमें सार्वजनिक रामलीला स्थलों में चारदीवारी निर्माण के लिये पांच करोड़ रुपये का एलान किया गया था. पर्यटन नीति 2018 के क्रियान्वयन के लिये 70 करोड़ रुपये और प्रो-पुअर टूरिज्म के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था सीएम योगी ने अपने पिछले बजट के अंतर्गत की थी. वहीं वृंदावन शोध संस्थान के सुदृढ़ीकरण के लिये एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं के लिये 125 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई थी.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार आज पेश करेगी अपना चौथा बजट

4. कन्या सुमंगला योजना

यूपी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के लिए साल 2019-20 के बजट में 1200 करोड़ की धनराशि का एलान किया था. इस योजना के तहत जिन बेटियों का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद होगा, उन्हें 15000 रुपये की धनराशि उनके खाते में दी जाएगी.

5. बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन

योगी सरकार ने साल 2019-20 के बजट में हमेशा से उपेक्षित रहे बुंदेलखंड के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन का एलान किया था. बुंदेलखंड में पेयजल, सिंचाई और आवारा पशुओं की समस्या आम होती है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में स्पोर्ट्स अकादमी का निर्माण. लोक कलाओं, लोक नृत्यों के साथ हस्त शिल्प और अन्य विधाओं के लिए फाइन आर्ट्स सेंटर के निर्माण के लिए इस बोर्ड के गठन का एलान किया गया था.

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन के साथ ही योगी सरकार ने अपने बजट में पूर्वांचल विकास बोर्ड के गठन का भी एलान किया था. पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन पूर्वांचल की प्रमुख समस्याओं और अपेक्षाओं को दूर करने के लिए किया गया था.

6. परिवहन के लिए बजट

योगी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए 1194 करोड़ के बजट की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने साल 2019-20 के बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए जाने का एलान किया. वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे लिए 1000 करोड़ और डिफेंस कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई. योगी सरकार के इस बजट में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे छह लेन के लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया. इसके साथ ही वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज और झांसी मेट्रो के लिए 150 करोड़ रुपये का एलान किया गया. वहीं कानपुर और आगरा मेट्रो के लिए 175-175 करोड़ के बजट की घोषणा की गई थी.

इसे भी पढ़ें- विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, BJP के केदारनाथ सिंह ने रखा अपना पक्ष

7. स्वास्थ्य पर बजट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैंसर संस्थान के लिए योगी सरकार ने 2019-20 के बजट में 248 करोड़ रुपये का एलान किया. इसके सथ ही लखनऊ में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट रखा गया. वहीं उत्तर प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय भी खोले जाने की घोषणा की गई थी. इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का एलान किया गया था.

लखनऊ: साल 2019-20 के लिए यूपी की योगी सरकार ने 4.79 लाख करोड़ का अपना तीसरा बजट पेश किया था. यूपी सरकार का वह बजट उसके पिछले बजट के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक था. इस बजट से योगी सरकार ने एक साथ युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ पर्यटन स्थलों और गो कल्याण को साधने की पूरी कोशिश की थी.

2019-20 में सरकार की महत्तवपूर्ण घोषणाएं

1. गो कल्याण के लिए बजट

यूपी की योगी सरकार ने पिछले साल के बजट में राज्य के आवारा पशुओं की देखरेख के लिए 165 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की थी. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में गोशालाओं के रखरखाव और निर्माण के लिए 284 करोड़ रुपये और शहरी क्षेत्र में कान्हा गोशाला और आवारा पशु शेल्टर योजना में 200 करोड़ रुपये के बजट का एलान किया था.

2. संस्कृत शिक्षा पर जोर

संस्कृत की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार ने पिछले बजट में संस्कृत पाठशालाओं पर विशेष ध्यान दिया. संस्कृत पाठशालाओं को सहायता प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने साल 2019-20 के बजट में 242 करोड़ रुपये की घोषणा की. इसके साथ ही अनुदानित संस्कृत विद्यालय और डिग्री कॉलेजों को अनुदान प्रदान करने के लिए अन्य 30 करोड़ रुपये के बजट का एलान किया था.

3. पर्यटन के लिए योगी का बजट

योगी सरकार ने साल 2019-20 के बजट में अयोध्या जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के एकीकृत विकास के लिए 101 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की थी. इसमें सार्वजनिक रामलीला स्थलों में चारदीवारी निर्माण के लिये पांच करोड़ रुपये का एलान किया गया था. पर्यटन नीति 2018 के क्रियान्वयन के लिये 70 करोड़ रुपये और प्रो-पुअर टूरिज्म के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था सीएम योगी ने अपने पिछले बजट के अंतर्गत की थी. वहीं वृंदावन शोध संस्थान के सुदृढ़ीकरण के लिये एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं के लिये 125 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई थी.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार आज पेश करेगी अपना चौथा बजट

4. कन्या सुमंगला योजना

यूपी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के लिए साल 2019-20 के बजट में 1200 करोड़ की धनराशि का एलान किया था. इस योजना के तहत जिन बेटियों का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद होगा, उन्हें 15000 रुपये की धनराशि उनके खाते में दी जाएगी.

5. बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन

योगी सरकार ने साल 2019-20 के बजट में हमेशा से उपेक्षित रहे बुंदेलखंड के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन का एलान किया था. बुंदेलखंड में पेयजल, सिंचाई और आवारा पशुओं की समस्या आम होती है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में स्पोर्ट्स अकादमी का निर्माण. लोक कलाओं, लोक नृत्यों के साथ हस्त शिल्प और अन्य विधाओं के लिए फाइन आर्ट्स सेंटर के निर्माण के लिए इस बोर्ड के गठन का एलान किया गया था.

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन के साथ ही योगी सरकार ने अपने बजट में पूर्वांचल विकास बोर्ड के गठन का भी एलान किया था. पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन पूर्वांचल की प्रमुख समस्याओं और अपेक्षाओं को दूर करने के लिए किया गया था.

6. परिवहन के लिए बजट

योगी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए 1194 करोड़ के बजट की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने साल 2019-20 के बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए जाने का एलान किया. वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे लिए 1000 करोड़ और डिफेंस कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई. योगी सरकार के इस बजट में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे छह लेन के लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया. इसके साथ ही वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज और झांसी मेट्रो के लिए 150 करोड़ रुपये का एलान किया गया. वहीं कानपुर और आगरा मेट्रो के लिए 175-175 करोड़ के बजट की घोषणा की गई थी.

इसे भी पढ़ें- विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, BJP के केदारनाथ सिंह ने रखा अपना पक्ष

7. स्वास्थ्य पर बजट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैंसर संस्थान के लिए योगी सरकार ने 2019-20 के बजट में 248 करोड़ रुपये का एलान किया. इसके सथ ही लखनऊ में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट रखा गया. वहीं उत्तर प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय भी खोले जाने की घोषणा की गई थी. इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का एलान किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.