लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में चोरों ने उत्तर प्रदेश महाविद्यालय एसोसिएशन के संरक्षक के घर को निशाना बनाया है. विभूति खंड के विराज खंड में उत्तर प्रदेश महाविद्यालय एसोसिएशन के संरक्षक के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए 30 हजार की नकदी व सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश महाविद्यालय एसोसिएशन के संरक्षक अशोक कुमार सिंह मकान बंद कर लखनऊ से बाहर गए थे. जब मंगलवार की रात वह वापस घर आए तो देखा कि सर घर का सारा सामान बिखरा हुआ है. घर के लगभग सभी दरवाजों का लॉक टूटा हुआ था और सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे.
बता दें कि, इस पूरे मामले में विभूति खंड थाना में तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे प्रकरण में जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा.