लखनऊ: इटौंजा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात चोरों ने एक बार फिर तीन मकानों को निशाना बनाया. लोग जब सुबह जागे दो कमरों के दरवाजे खुले मिले. अलमारी और बक्से भी खुले पड़े थे और कपड़े बिखरे पड़े थे. वहीं जेवरात और नकदी गायब थी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
इटौंजा थाना क्षेत्र के हरदा गांव में चोरों ने तीन दिनों पहले ही तीन घरों से लाखों के जेवरात और नकदी पार कर दी थी. पुलिस अभी चोरों की तलाश कर ही रही थी कि बेखौफ चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इटौंजा क्षेत्र स्थित चांदपुर गांव में बीती रात चोरों ने किसान रामप्रवेश के घर को निशाना बनाया. छत से घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी तोड़ दी और उसमें रखे जेवरात और नकदी पार कर दी.
चोरी की दूसरी वारदात इसी गांव के दिलीप के घर में हुई है. दिलीप के मुताबिक उनकी नई मोटरसाइकिल और कुछ जेवरात व नकदी चोरी हुई है. वहीं स्थानीय निवासी फूलचंद के घर से चोर एक बोरा गेहूं, एक बोरा सरसों और 16 किलो प्लास्टिक की नई पाइप चुरा ले गए हैं.
थाना क्षेत्र में घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया. पुलिस की टीम घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.
-अवनीश कुमार, थाना प्रभारी इटौंजा