लखनऊः आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर में चोरों ने देर रात दो बंद घरों के गेट का ताला तोड़कर घर में घुसकर जेवर और नकदी चुरा ली. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एल में चोरों ने देर रात दो बंद घरों के गेट का ताला तोड़ आठ लाख कीमत के कीमती जेवरात समेत 50 हजार रुपए नकद पार कर दिए. चोरों की करतूत घर के बगल में एक पड़ोसी के घर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
आशियाना सेक्टर एल में रहने मुनव्वर अली पत्नी व बेटे इमरान एवं बेटी आयशा के साथ रहते हैं. विगत कुछ माह से तबियत ख़राब होने के कारण अपना इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में करवा रहे थे. वहां पर डॉक्टरों ने गम्भीर बीमारी की बात बता कर उनको दिल्ली जाकर इलाज करवाने की सलाह देकर रेफर कर दिया. इसके चलते वह अपने परिवार संग दिल्ली इलाज के लिए चले गए. मकान में ताला लगा दिया. शुक्रवार दोपहर मुनव्वर का भतीजा जब घर के पास से गुजरा तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ था. घर के भीतर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और लॉकर खाली थे. इसकी सूचना भतीजे ने पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाई में जुटी है. भतीजे के मुताबिक दो माह बाद उसकी बहन की शादी है जिसकी तैयारी चल रही थी चोरो ने शादी के जेवर व उसके चाची के जेवर समेत लगभग सात से आठ लाख के कीमती आभूषण पार कर दिए. सेफ में रखे पचास हजार रुपए नगदी चोरी किए हैं. वहीं, चोरो की करतूत घर के पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वहीं, घटनास्थल से कुछ ही दूर पर एसएससी की तैयारी कर रहे ज्ञानेंद्र गुप्ता अपने ही मकान में अकेले रहते हैं. रात आठ बजे वह अपने माता पिता से मिलने गंगागंज चले गए थे. अज्ञात चोरों ने उनके गेट का भी ताला तोड़ कर घर में रखा लैपटाप चोरी कर लिया और फरार हो गए. ज्ञानेंद्र ने इसकी लिखित शिकायत आशियाना पुलिस से की है.
आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई है. पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः गजब! न दरवाजा न दीवार, एक साथ लगा दीं चार टॉयलेट सीटें, Video Viral