ETV Bharat / state

चोरी करने आये चोरों से भिड़ी महिला, घायल कर चुरा ले गये नकदी और ज्वेलरी - thieves injured woman in lucknow

राजधानी लखनऊ में चोरी करने घर में घुसे चोरों से भिड़ी असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी. महिला को हथौड़ी मारकर किया चोरों ने घायल. घर से 6 लाख रुपये की नकदी व लाखों की ज्वेलरी लेकर चोर हुए फरार. गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित गीतापुरी कॉलोनी की घटना.

लखनऊ में चोरी.
लखनऊ में चोरी.
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 6:13 PM IST

लखनऊ: गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित गीतापुरी कॉलोनी निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में घुसे दो चोरों ने घर में रखी 6 लाख की नकदी और लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. इसी दौरान प्रोफेसर की पत्नी विधु त्रिपाठी में चोरों को दीवार फांदते देख उनसे भिड़ गई. विधु ने एक चोर का हाथ पकड़ लिया. लेकिन चोरों ने खुद को फंसता देख विधु के हाथ पर हथौड़ी मारकर घायल कर दिया और भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं. पुलिस का दावा है सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पकड़ने में सहायता हासिल होगी.


गोमती नगर विस्तार के गीता पुरी कॉलोनी निवासी विधु त्रिपाठी बीबीडी इंजीनियरिंग कॉलेज में है, जबकि उनके पति अनुपम त्रिपाठी लखनऊ यूनिवर्सिटी में फिजिक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर है. विधु ने बताया कि उनके भाई आनंद की 20 नवंबर को बरीक्षा की रस्म पूरी हो चुकी है और 9 फरवरी को शादी है. जिसकी खरीदारी के लिए वह अपनी बेटी और भाई के साथ मॉल गई हुई थी. उनके पति अनुपम त्रिपाठी अपने पिता के इलाज के लिए प्रतापगढ़ गए हुए थे. इस दौरान घर में कोई भी नहीं था. बीती रात जब वह अपने भाई और बेटी के साथ घर पहुंची तो देखा दो चोर उनके घर की दीवार फांद कर भाग रहे हैं. उन्होंने उनके इरादों को भांपते हुए उनके पीछे दौड़ गई. इसी बीच उन्होंने एक चोर का हाथ भी पकड़ लिया. चोर ने खुद को फंसता देख उसके हाथ पर हथौड़ी से हमला कर दिया. जिससे वह चोटिल हो गई और उनकी हाथ के पकड़ ढीली हो गई. इसी बीच चोरों ने उसे धक्का देते हुए मौके से भाग निकले. विधु ने बताया कि उनका भाई चोरों को पकड़ने के लिए पीछे दौड़ा तब तक वह लोग रफूचक्कर हो गए थे.

इसे भी पढ़ें-गैर इरादतन हत्या के मामले में 10 साल की सजा, घर में घुसकर गाली-गलौज के मामले में एक वर्ष का सश्रम कारावास


विधु त्रिपाठी की माने तो चोरों ने मेन गेट की दीवार फांदते हुए अंदर घुसे थे. कमरे के अंदर दाखिल होने के लिए उन्होंने ग्रिल तोड़ दी थी. दोनों अंदर घुसते ही कमरे का दरवाजा और अलमारियां तोड़ दी. लॉकर में रखी हुई 6 लाख रुपयों की नकदी और लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. लॉकर में रखी हुई ज्वेलरी 9 फरवरी को होने वाली शादी में बहू को देना था. गोमती नगर विस्तार थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फॉरेंसिक टीम को मौके से कुछ फिंगरप्रिंट मिले हैं. घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. चोरों की शिनाख्त होते ही जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

लखनऊ: गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित गीतापुरी कॉलोनी निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में घुसे दो चोरों ने घर में रखी 6 लाख की नकदी और लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. इसी दौरान प्रोफेसर की पत्नी विधु त्रिपाठी में चोरों को दीवार फांदते देख उनसे भिड़ गई. विधु ने एक चोर का हाथ पकड़ लिया. लेकिन चोरों ने खुद को फंसता देख विधु के हाथ पर हथौड़ी मारकर घायल कर दिया और भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं. पुलिस का दावा है सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पकड़ने में सहायता हासिल होगी.


गोमती नगर विस्तार के गीता पुरी कॉलोनी निवासी विधु त्रिपाठी बीबीडी इंजीनियरिंग कॉलेज में है, जबकि उनके पति अनुपम त्रिपाठी लखनऊ यूनिवर्सिटी में फिजिक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर है. विधु ने बताया कि उनके भाई आनंद की 20 नवंबर को बरीक्षा की रस्म पूरी हो चुकी है और 9 फरवरी को शादी है. जिसकी खरीदारी के लिए वह अपनी बेटी और भाई के साथ मॉल गई हुई थी. उनके पति अनुपम त्रिपाठी अपने पिता के इलाज के लिए प्रतापगढ़ गए हुए थे. इस दौरान घर में कोई भी नहीं था. बीती रात जब वह अपने भाई और बेटी के साथ घर पहुंची तो देखा दो चोर उनके घर की दीवार फांद कर भाग रहे हैं. उन्होंने उनके इरादों को भांपते हुए उनके पीछे दौड़ गई. इसी बीच उन्होंने एक चोर का हाथ भी पकड़ लिया. चोर ने खुद को फंसता देख उसके हाथ पर हथौड़ी से हमला कर दिया. जिससे वह चोटिल हो गई और उनकी हाथ के पकड़ ढीली हो गई. इसी बीच चोरों ने उसे धक्का देते हुए मौके से भाग निकले. विधु ने बताया कि उनका भाई चोरों को पकड़ने के लिए पीछे दौड़ा तब तक वह लोग रफूचक्कर हो गए थे.

इसे भी पढ़ें-गैर इरादतन हत्या के मामले में 10 साल की सजा, घर में घुसकर गाली-गलौज के मामले में एक वर्ष का सश्रम कारावास


विधु त्रिपाठी की माने तो चोरों ने मेन गेट की दीवार फांदते हुए अंदर घुसे थे. कमरे के अंदर दाखिल होने के लिए उन्होंने ग्रिल तोड़ दी थी. दोनों अंदर घुसते ही कमरे का दरवाजा और अलमारियां तोड़ दी. लॉकर में रखी हुई 6 लाख रुपयों की नकदी और लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. लॉकर में रखी हुई ज्वेलरी 9 फरवरी को होने वाली शादी में बहू को देना था. गोमती नगर विस्तार थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फॉरेंसिक टीम को मौके से कुछ फिंगरप्रिंट मिले हैं. घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. चोरों की शिनाख्त होते ही जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.