लखनऊ : बंथरा इलाके में बीते दिनों शादी समारोह के दौरान अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति के कंधे पर टंगे बैग से लाखों रुपए की नगदी और हजारों रुपए की सोने की ब्रेसलेट चोरी कर लिए. जानकारी होने के बाद ड्रोन कैमरे के जरिए पता कर पीड़ित के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बंथरा थाने में मामला दर्ज (Case registered in Banthara police station) कराया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
सरोजनीनगर के गंगानगर, अमौसी निवासी हरीश कुमार सिंह चौहान के मुताबिक, बीते 8 दिसंबर को उनकी बेटी की शादी बंथरा में संपन्न हुई थी. शादी समारोह में हरीश कुमार के भाई गिरीश कुमार के कंधे में लटके बैग से अज्ञात लोगों ने तीन लाख रुपये की नगदी और 76 हजार 700 रुपये कीमत का सोने का ब्रेसलेट पार कर दिया. बाद में जानकारी होने पर रिश्तेदारों और सगे संबंधियों से काफी पता लगाया गया, लेकिन चोरी हुए रुपए व सामान का पता नहीं चल सका. इसके बाद शादी समारोह में ड्रोन कैमरे से ली गई वीडियो, फोटो से देखकर पता चला कि चार व्यक्तियों के एक समूह में से ही किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है और यह चारों व्यक्ति वर या वधू पक्ष के भी नहीं थे. फिलहाल हरीश कुमार सिंह चौहान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बंथरा थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : मदरसा विनियमावली में बड़े संशोधन करने की तैयारी, दिए गए ये प्रस्ताव