लखनऊ: ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड कुरियर पिकअप से लाखों की गोल्ड ज्वेलरी और डायमंड चोरी होने के मामले का पर्दाफाश करते हुए मध्य जोन की हजरतगंज पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राजू तिवारी और शुभम तिवारी सीतापुर निवासी के रूप में हुई है.
आरोपियों के पास से 59 नग डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी बरामद हुई है. इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. इतना ही नहीं एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 2000 रुपये की नकदी और एक कंबल आरोपियों के पास से बरामद किया गया है. पकड़ा गया आरोपी राजू कुरियर कंपनी में पहले भी काम करता था, जिसने सीतापुर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद लखनऊ में स्थित ब्लू डॉर्ट कुरियर कंपनी में काम करने पहुंचा. यहां पर भी मौका देखकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा था.
हिमांशु मिश्रा ने हजरतगंज कोतवाली में 3 जनवरी को एक तहरीर दी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि 30 दिसंबर को उनकी कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड की कुरियर पिकअप (यूपी 32 एफ एन 7120) में से अज्ञात चोरों द्वारा गोल्ड और डायमंड के जेवरों से भरा बैग चोरी कर लिया गया है. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की थी.
विवेचना में विवेचक आलोक कुमार सिंह ने सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच की मदद लेते हुए घटना में संलिप्त दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया था. इनसे पूछताछ की गई थी तो आरोपियों ने घटना को कुबूल करते हुए उसकी बरामदगी भी कराई. इसके बाद ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस का कारनामा, मृतक और बुजुर्गों को किया शांतिभंग में पाबंद, भेजी नोटिस
डीसीपी मध्य अपर्णा गौतम की मानें तो आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी राजू तिवारी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड कुरियर पर लोडिंग-अनलोडिंग करने का काम करता था. इसी दौरान इसके द्वारा लाने एवं ले जाने वाले सामान, पैकेट और बैगों के बारे में जानकारी हासिल कर ली गई थी. इसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए इसने अपने भाई शुभम तिवारी को साथ में लेकर डिलीवरी बैन ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड की कुरियर पिकअप जो 30 दिसंबर को जेवरात की डिलीवरी करने हजरतगंज आई थी इसी बीच उसने जेवरात से भरा बैग चोरी कर लिया था. दोनों भाइयों ने इस बैग को सीतापुर के थाना लहरपुर स्थित अपने ठिकाने पर छुपा दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप