ETV Bharat / state

कभी खाता था मोस्टवांटेड गोरख ठाकुर से दहशत, हत्या के बाद पार कर दिया उसके घर में रखा सामान - Lucnow latest news

बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर से दहशत खाने वाले एक चोर ने गोरख ठाकुर के बंद पड़े घर में रखा सामान चोरी कर लिया. पुलिस आरोपी चोरी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
सामान चोरी
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 1:23 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रहने वाले बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर से दहशत खाने वाले एक चोर ने उसके बंद पड़े घर का सभी सामान ही चोरी कर लिया. पुलिस ने वीरेंद्र ठाकुर की बहन की एफआईआर पर जांच की, तो कैंट इलाके में ही रहने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, चोर कुलदीप रावत वीरेंद्र के घर के ही पीछे रहता है और खुद एक हिस्ट्रीशीटर है. उसने बंद पड़े घर में रखे सिलाई मशीन से लेकर एसी व सीसीटीवी कैमरे चोरी कर अपने घर ले गया.

कैंट पुलिस के मुताबिक, अपराधी वीरेंद्र ठाकुर की बहन शोभा देवी ने बीते दिनों थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि शारदा नगर में स्थित उनके भाई के घर में चोरी हो गयी थी. इसकी सूचना उन्हें 19 जनवरी की सुबह हुई. जब वह मकान पर पहुंची, तो पता चला कि चोर टीवी, वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन, बैटरी और अन्य सामान चोर ले गए हैं. पुलिस ने तफ्तीश की तो उन्होंने वीरेंदर ठाकुर के घर के ही बगल में रहने वाले कुलदीप रावत को गिरफ्तार किया है. कुलदीप कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है और नशे के लत के कारण चोरी करता है.

पुलिस के मुताबिक, कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि जब वीरेंद्र ठाकुर जिंदा था, तब वह उनके घर जाया करता था. वह ठाकुर से काफी डरता था. उसकी मौत के बाद से घर खाली पड़ा हुआ था. पिछले एक महीने से वह रोज उस घर में जाता था और एकएक सामान पीठ पर लाद कर अपने घर ले आया. इसमें सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, एसी, सीसीटीवी कैमरे, टीवी समेत सभी कीमती सामान उठा लाया था.

दरअसल, 25 जून को कैंट इलाके में रेलवे ठेकेदार व बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की बिहार पुलिस की वर्दी में आये अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी, तभी से उसकी दूसरी पत्नी खुशबू तारा बच्चों को लेकर बिहार चली गई और वहीं रहने लगी है. वहीं, ठाकुर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी फिरदौस समेत सभी शूटर गिरफ्तार किये जा चुके है. हालांकि वीरेंद्र ठाकुर की पहली पत्नी और हत्या में नामजद प्रियंका अब तक फरार है.

पढ़ेंः 6 महीनों से मोस्ट वांटेड हसीना को ढूंढ रही यूपी-बिहार पुलिस, गोरख ठाकुर हत्याकांड की है मास्टरमाइंड

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रहने वाले बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर से दहशत खाने वाले एक चोर ने उसके बंद पड़े घर का सभी सामान ही चोरी कर लिया. पुलिस ने वीरेंद्र ठाकुर की बहन की एफआईआर पर जांच की, तो कैंट इलाके में ही रहने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, चोर कुलदीप रावत वीरेंद्र के घर के ही पीछे रहता है और खुद एक हिस्ट्रीशीटर है. उसने बंद पड़े घर में रखे सिलाई मशीन से लेकर एसी व सीसीटीवी कैमरे चोरी कर अपने घर ले गया.

कैंट पुलिस के मुताबिक, अपराधी वीरेंद्र ठाकुर की बहन शोभा देवी ने बीते दिनों थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि शारदा नगर में स्थित उनके भाई के घर में चोरी हो गयी थी. इसकी सूचना उन्हें 19 जनवरी की सुबह हुई. जब वह मकान पर पहुंची, तो पता चला कि चोर टीवी, वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन, बैटरी और अन्य सामान चोर ले गए हैं. पुलिस ने तफ्तीश की तो उन्होंने वीरेंदर ठाकुर के घर के ही बगल में रहने वाले कुलदीप रावत को गिरफ्तार किया है. कुलदीप कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है और नशे के लत के कारण चोरी करता है.

पुलिस के मुताबिक, कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि जब वीरेंद्र ठाकुर जिंदा था, तब वह उनके घर जाया करता था. वह ठाकुर से काफी डरता था. उसकी मौत के बाद से घर खाली पड़ा हुआ था. पिछले एक महीने से वह रोज उस घर में जाता था और एकएक सामान पीठ पर लाद कर अपने घर ले आया. इसमें सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, एसी, सीसीटीवी कैमरे, टीवी समेत सभी कीमती सामान उठा लाया था.

दरअसल, 25 जून को कैंट इलाके में रेलवे ठेकेदार व बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की बिहार पुलिस की वर्दी में आये अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी, तभी से उसकी दूसरी पत्नी खुशबू तारा बच्चों को लेकर बिहार चली गई और वहीं रहने लगी है. वहीं, ठाकुर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी फिरदौस समेत सभी शूटर गिरफ्तार किये जा चुके है. हालांकि वीरेंद्र ठाकुर की पहली पत्नी और हत्या में नामजद प्रियंका अब तक फरार है.

पढ़ेंः 6 महीनों से मोस्ट वांटेड हसीना को ढूंढ रही यूपी-बिहार पुलिस, गोरख ठाकुर हत्याकांड की है मास्टरमाइंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.