ETV Bharat / state

लखनऊ: नरही सब्जी मंडी में नहीं हो रही थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 5:34 PM IST

राजधानी लखनऊ की नरही सब्जी मंडी में प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है, लेकिन मंडी में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है.

लखनऊ की नरही सब्जी मंडी में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं.
लखनऊ की नरही सब्जी मंडी में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं.

लखनऊ: सरकार और प्रशासन के कोरोना काल में संक्रमण से बचाने के दावे जमीन पर कितने सच साबित हो रहे हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने शहर की प्रमुख सब्जी मंडी का रुख किया. राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज की नरही मंडी में सैकड़ों लोग दिनभर सब्जी और फलों की खरीदारी करने आते हैं. यहां के दुकानदारों और ग्राहकों का कहना है कि नियमित रूप से प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है, लेकिन मंडी में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है.

सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की कोई व्यवस्था नहीं

राजधानी लखनऊ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण को रोकने और कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अफसरों को सख्त हिदायत दी है. शहर की प्रमुख सब्जी मंडियों में प्रशासन सैनिटाइजेशन करा रहा है, लेकिन मंडियों में खरीदारी करने आ रहे लोगों के लिए न ही किसी तरह की सैनिटाइजेशन टनल बनाई गई है और न ही खरीदारी करने आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करके उनके मंडी में जाने की व्यवस्था की गई है. मंडियों में खरीदारी करने आए लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं है. शहर की प्रमुख और सबसे बड़ी सब्जी मंडियों में से एक नरही बाजार में खरीदारी करने आ रहे लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और अपने साथ सैनिटाइजर भी रख रहे हैं.

मंडियों में सैनिटाइजेशन कराए जाने की कोशिश जारी

कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे बाजार और मंडियों में तेजी से पैर पसार रहा है, ऐसे में जरूरत है कि यहां आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच कराई जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी सख्त निगरानी की जाए. हालांकि मंडियों में प्रशासन द्वारा समय-समय पर सैनिटाइजेशन कराए जाने और सफाई अभियान के तहत स्वछता बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं.

लखनऊ: सरकार और प्रशासन के कोरोना काल में संक्रमण से बचाने के दावे जमीन पर कितने सच साबित हो रहे हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने शहर की प्रमुख सब्जी मंडी का रुख किया. राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज की नरही मंडी में सैकड़ों लोग दिनभर सब्जी और फलों की खरीदारी करने आते हैं. यहां के दुकानदारों और ग्राहकों का कहना है कि नियमित रूप से प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है, लेकिन मंडी में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है.

सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की कोई व्यवस्था नहीं

राजधानी लखनऊ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण को रोकने और कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अफसरों को सख्त हिदायत दी है. शहर की प्रमुख सब्जी मंडियों में प्रशासन सैनिटाइजेशन करा रहा है, लेकिन मंडियों में खरीदारी करने आ रहे लोगों के लिए न ही किसी तरह की सैनिटाइजेशन टनल बनाई गई है और न ही खरीदारी करने आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करके उनके मंडी में जाने की व्यवस्था की गई है. मंडियों में खरीदारी करने आए लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं है. शहर की प्रमुख और सबसे बड़ी सब्जी मंडियों में से एक नरही बाजार में खरीदारी करने आ रहे लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और अपने साथ सैनिटाइजर भी रख रहे हैं.

मंडियों में सैनिटाइजेशन कराए जाने की कोशिश जारी

कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे बाजार और मंडियों में तेजी से पैर पसार रहा है, ऐसे में जरूरत है कि यहां आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच कराई जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी सख्त निगरानी की जाए. हालांकि मंडियों में प्रशासन द्वारा समय-समय पर सैनिटाइजेशन कराए जाने और सफाई अभियान के तहत स्वछता बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.