लखनऊ: 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस की परेड में कई विभागों की झांकियां हिस्सा लेंगी. चारबाग स्थित रविंद्रालय के सामने इन झांकियों को बनाने और सजाने का काम तेजी से किया जा रहा है. परिवहन विभाग और परिवहन निगम की साझा झांकी तैयार की जा रही है. ऊर्जा विभाग भी अपनी झांकी तैयार करा रहा है. झांकी में बिजली विभाग की तमाम सारी योजनाओं का जिक्र किया जा रहा है.
कई विभागों की झांकियां आएंगी नजर
इसके अलावा अन्य कई विभाग भी झांकी के माध्यम से अपना प्रेजेंटेशन गणतंत्र दिवस की परेड में देंगे. निर्वाचन आयोग, नगर निगम, एलडीए, यूपीडा समेत अन्य विभागों की झांकियां दर्शकों को देखने को मिलेंगी. हालांकि इस बार लखनऊ की मेट्रो इन झांकियों के बीच नजर नहीं आएगी.
परिवहन निगम और परिवहन विभाग की साझा झांकी
परिवहन निगम और परिवहन विभाग की रोडवेज बस के आकार में झांकी तैयार की जा रही है. बाकायदा झांकी में बस के अंदर ड्राइवर सीट, बस की स्टियरिंग और ड्राइवर का केबिन बनाया गया है. इसके अलावा बसनुमा इस झांकी में परिवहन निगम की तमाम योजनाओं का बखान किया जा रहा है, जिसमें महिला स्पेशल पिंक बस, कैसरबाग बस स्टेशन पर स्थापित पहले दिव्यांग स्टॉल का परिवहन मंत्री और एमडी द्वारा लोकार्पण का चित्रण शामिल है.
इसके अलावा परिवहन विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने जैसा चित्रण किया गया है. हाल ही में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नेक इंसानों को गुड सेमेरिटन अवार्ड दिए जाने का भी चित्र इस झांकी में देखने को मिलेगा. दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित जितने नियम हैं, सभी का परिवहन विभाग ने इस झांकी में जिक्र किया है. बस के आकार वाली ये झांकी दर्शकों को सीख देने वाली साबित होगी.
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की भी झांकी आएगी नजर
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने भी इस बार अपनी झांकी तैयार कराई है. इस झांकी पर ऊर्जा विभाग की योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें आसान किश्त योजना के साथ ही बिजली का बिल कहां-कहां कितनी आसानी से जमा कर सकते हैं, बिजली विभाग के तमाम उपकरण और बिजली की लाइनों आदि का प्रदर्शन किया जाएगा.
अन्य विभागों की झांकियां भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी. पर्यावरण को संरक्षित करने वाली झांकी भी होंगी, तो मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने वाली झांकियां भी गणतंत्र दिवस की परेड में नजर आने वाली हैं.