लखनऊ: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष सुधीर एम बोबडे ने कहा कि दादूपुर गांव में दर्जनों खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्नश किया है. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच देने की जरुरत है. वरिष्ठ आईएएस सुधीर एम बोबडे शुक्रवार को सरोजनीनगर के दादूपुर गांव स्थित नवनिर्मित स्टेडियम में स्विमिंग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खिलाड़ियों के लिए आयोजित किट वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे.
दादूपुर के ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग नौकरियों के बजाए खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य निखार सकें, इसके लिए सरकार की तरफ से 'खेलेगा इण्डिया तो बढ़ेगा इण्डिया' सहित दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही हैं. दादूपुर गांव के दर्जनों युवाओं ने खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य निखारा है. यहां के युवा वर्ग को खेल में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सरकार को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. इस मौके पर उप्र ओलम्पिक संघ के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय, स्विमिंग वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष एवं रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मानित पुष्पा सिंह, महासचिव नरेन्द्र सिंह चैहान और कोषाध्यक्ष रचना सिंह मौजूद रहीं. कार्यक्रम के आयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह चैहान ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन स्विमिंग वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव नरेन्द्र सिंह चौहान ने किया.
स्टेडियम में इन खेलों की होगी सुविधा
स्टेडियम में एथलेटिक्स के लिए दो सौ मीटर का रनिंग ट्रैक, शाटपट, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, जैवनि थ्रो, डिस्कस थ्रो, कबड्डी, खो-खो सहित तकरीबन एक दर्जन खेलों की सुविधा होगी.
150 खिलाड़ियों को मिली किट
स्विमिंग वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव नरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण में सहयोग करने वाले करीब 150 बच्चों और युवाओं को खेलने के लिए स्पोर्टस किट प्रदान की गई. इसके अलावा गांव के सैकड़ों लोगों को स्टेडियम तैयार करने में मदद करने के लिए सम्मानित किया गया.