ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर के घर में हुई चोरी का खुलासा, पत्नी समेत 5 लोग गिरफ्तार - थाना सहादतगंज

राजधानी लखनऊ में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्रॉपर्टी डीलर पति के माल पर खुद पत्नी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर साफ कर दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत चोरी में शामिल 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:01 AM IST

लखनऊ: राजधानी में शनिवार को हुई प्रॉपर्टी डीलर के घर में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, घर में जेवरात और नगदी की चोरी में खुद घर की मालकिन और शिकायतकर्ता की पत्नी शामिल पाई गई हैं. पत्नी ने पति के लाखों रुपये के साथ ही महंगे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने पत्नी समेत चोरी में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थाना सहादतगंज क्षेत्र के एलडीए निवासी हरिशंकर मिश्रा ने शनिवार को एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी हो गई है. इसके बाद सहादतगंज पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी थी, जहां पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने घटना में शामिल 5 लोगों को चोरी किए हुए नगदी व जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसमें 33 लाख 17 हजार 770 रुपये नगद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं.

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किए हैं उनमें खुद हरिशंकर मिश्रा की पत्नी अंजू मिश्रा भी शामिल हैं. उसके अलावा उपासना शुक्ला, पूनम गुप्ता, गुलाब नगर निवासी सलमान तथा न्यू हैदरगंज निवासी आमिर खान शामिल हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद शिकायतकर्ता की पत्नी सहित सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.

लखनऊ: राजधानी में शनिवार को हुई प्रॉपर्टी डीलर के घर में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, घर में जेवरात और नगदी की चोरी में खुद घर की मालकिन और शिकायतकर्ता की पत्नी शामिल पाई गई हैं. पत्नी ने पति के लाखों रुपये के साथ ही महंगे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने पत्नी समेत चोरी में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थाना सहादतगंज क्षेत्र के एलडीए निवासी हरिशंकर मिश्रा ने शनिवार को एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी हो गई है. इसके बाद सहादतगंज पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी थी, जहां पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने घटना में शामिल 5 लोगों को चोरी किए हुए नगदी व जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसमें 33 लाख 17 हजार 770 रुपये नगद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं.

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किए हैं उनमें खुद हरिशंकर मिश्रा की पत्नी अंजू मिश्रा भी शामिल हैं. उसके अलावा उपासना शुक्ला, पूनम गुप्ता, गुलाब नगर निवासी सलमान तथा न्यू हैदरगंज निवासी आमिर खान शामिल हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद शिकायतकर्ता की पत्नी सहित सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.