ETV Bharat / state

गैस कटर से ज्वेलर्स शोरूम का दरवाजा काटकर की चोरी

राजधानी लखनऊ में ज्वेलर्स के शोरूम में चोरों ने सेंध लगाकर तीन लॉकरों को निशाना बनाया. चोरों ने गैस कटर से शोरूम का दरवाजा काटकर अंदर प्रवेश किया और आभूषण समेत अन्य सामान चुराकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जुगल किशोर ज्वेलर्स, लखनऊ.
जुगल किशोर ज्वेलर्स, लखनऊ.
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 6:50 PM IST

लखनऊ: राजधानी के अमीनाबाद थाना क्षेत्र में स्थित जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम में देर रात आधा दर्जन चोरों ने सेंध लगाकर तीन लॉकरों को निशाना बनाया. शोरूम मालिक अरविंद का बेटा शुक्रवार की सुबह जब रूम खोलने के लिए पहुंचे तभी घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. चोरी की घटना पुलिस को मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के साथ डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी व पुलिस फोर्स पहुंच गई. साथ ही इस मामले की जांच करने के लिए एसटीएफ टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

लखनऊ के ज्वेलर्स शोरूम में चोरी.
फिल्मी अंदाज में शोरूम में घुसे चोर
फिल्मी अंदाज में चोर शोरूम के अंदर बगल की बिल्डिंग के सहारे घुसे. चोर शोरूम के बगल में खाली पड़ी बिल्डिंग के सहारे ऊपर पहुंचे और ऊपर का दरवाजा गैस कटर से काटकर अंदर पहुंचे. गैस कटर से तीन दरवाजों को काटते हुए वह नीचे आए और लॉकर को भी गैस कटर के काटने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल तो नहीं हो पाए. इसके बाद शोरूम के अंदर का जो भी माल था उसको चुरा ले गए. सुबह जब शोरूम मालिक पहुंचे उन्होंने जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मार्केट बंद रहती है, इसलिए शोरूम भी बंद था. शुक्रवार को शोरूम खोला गया तो शोरूम के अंदर चोरों के उपकरण भी बरामद हुए.

एसटीएफ की टीम भी कर रही जांच
इस मामले में पुलिस अधिकारी की मानें तो जो चोर थे वह कुछ ज्यादा सामान नहीं ले जा पाए हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है उससे अनुमान लगा रहे हैं कि इसमें किसी लोकल गिरोह का भी हाथ शामिल है. इस मामले में एसटीएफ की टीम भी जांच कर रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था जिन्होंने साक्ष्य इकट्ठा किए है. पुलिस का दावा है शातिर चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल देखने वाली बात यह है कि घटनास्थल के चंद कदमों की दूरी पर दो चौकियां और अमीनाबाद कोतवाली भी मौजूद है. इसके बावजूद चोर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

लखनऊ: राजधानी के अमीनाबाद थाना क्षेत्र में स्थित जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम में देर रात आधा दर्जन चोरों ने सेंध लगाकर तीन लॉकरों को निशाना बनाया. शोरूम मालिक अरविंद का बेटा शुक्रवार की सुबह जब रूम खोलने के लिए पहुंचे तभी घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. चोरी की घटना पुलिस को मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के साथ डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी व पुलिस फोर्स पहुंच गई. साथ ही इस मामले की जांच करने के लिए एसटीएफ टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

लखनऊ के ज्वेलर्स शोरूम में चोरी.
फिल्मी अंदाज में शोरूम में घुसे चोर
फिल्मी अंदाज में चोर शोरूम के अंदर बगल की बिल्डिंग के सहारे घुसे. चोर शोरूम के बगल में खाली पड़ी बिल्डिंग के सहारे ऊपर पहुंचे और ऊपर का दरवाजा गैस कटर से काटकर अंदर पहुंचे. गैस कटर से तीन दरवाजों को काटते हुए वह नीचे आए और लॉकर को भी गैस कटर के काटने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल तो नहीं हो पाए. इसके बाद शोरूम के अंदर का जो भी माल था उसको चुरा ले गए. सुबह जब शोरूम मालिक पहुंचे उन्होंने जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मार्केट बंद रहती है, इसलिए शोरूम भी बंद था. शुक्रवार को शोरूम खोला गया तो शोरूम के अंदर चोरों के उपकरण भी बरामद हुए.

एसटीएफ की टीम भी कर रही जांच
इस मामले में पुलिस अधिकारी की मानें तो जो चोर थे वह कुछ ज्यादा सामान नहीं ले जा पाए हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है उससे अनुमान लगा रहे हैं कि इसमें किसी लोकल गिरोह का भी हाथ शामिल है. इस मामले में एसटीएफ की टीम भी जांच कर रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था जिन्होंने साक्ष्य इकट्ठा किए है. पुलिस का दावा है शातिर चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल देखने वाली बात यह है कि घटनास्थल के चंद कदमों की दूरी पर दो चौकियां और अमीनाबाद कोतवाली भी मौजूद है. इसके बावजूद चोर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.