लखनऊ: शासन की ओर से जारी निर्देश के बाद शुक्रवार से राजधानी लखनऊ में सिनेमाघर खुल गए हैं. हालांकि 7 महीने बाद खुले शहर के सिनेमा हॉल में कम ही दर्शक फिल्म देखने पहुंचे. इस बीच कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत थियेटर्स में पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. फिलहाल सिनेमा हॉल में अभी पुरानी फिल्मों को ही लगाया गया है, जबकि मल्टीप्लेक्स गुरुवार को खोल दिए गए थे.
दरअसल कोरोना वायरस की शुरुआत होते ही 15 मार्च के बाद सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया था. 7 महीने से बंद रहने के बाद लखनऊ में सिनेमाघरों को शासन के निर्देश के बाद खोल दिया गया है, जबकि शहर के कई मल्टीप्लेक्स गुरुवार को ही खुल गए थे. वहीं नोवेल्टी नेमा में दो ऑडी है, लेकिन नई मूवी रिलीज न होने और दर्शकों की संख्या न के बराबर पहुंचने के कारण सिनेमा हॉल में एक ही ऑडी शुरू की गई है.
सिनेमाघर के मैनेजर राजेश टंडन का कहना है कि पहले दिन के फर्स्ट शो में 13 दर्शक की फिल्म का आनंद लेने पहुंचे हैं. दिवाली के आस-पास नई फिल्मों के रिलीज होने की उम्मीद है कि धीरे-धीरे दर्शक बढ़ेंगे. वहीं मूवी देखने पहुंचे आमीन ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद सिनेमा हॉल खुल गए हैं. हम लोग घर पर बैठे-बैठे बोर हो चुके थे, फिलहाल सिनेमाघरों में पुरानी फिल्में लगी हैं, जिसके बाद अब नई फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार है.
इन नियमों का करना होगा पालन
सिनेमा हॉल के प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को एंट्री मिलेगी. वहीं अगर स्कैनिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति में बुखार या खांसी के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे शख्स की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराई जाएगी.
सिनेमा हॉल का स्टाफ आने वाले सभी दर्शकों का पूरा विवरण मोबाइल नंबर के साथ दर्ज कर रहा है, ताकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा सके. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना आवश्यक है और बिना मास्क हॉल में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. जारी व्यवस्था के तहत एक सीट को छोड़कर सीटिंग प्लान तैयार किया गया है, जिससे शत-प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जा सके.