ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी में बाइक सवार पर डंडे से जानलेवा हमला - युवक ने बाइक सवार पर किया डंडे से हमला

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने बाइक सवार पर डंडे से हमला कर दिया. वहीं इस हमले से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
युवक ने बाइक सवार पर किया डंडे से हमला
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 9:17 PM IST

लखनऊः राजधानी में मामूली कहासुनी के बाद जानलेवा हमला कर देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक कहासुनी के बाद मवेशी चरा रहे युवक ने एक बाइक सवार पर डंडे से हमला कर दिया. डंडे के प्रहार से बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आईं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइकसवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

युवक ने बाइक सवार पर किया डंडे से हमला

घटना लखनऊ स्थित मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. स्थानीयों ने बताया कि एक बाइक सवार की मवेशी चरा रहे युवक से कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद मवेशी चरा रहे युवक ने बाइक सवार पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे बाइक सवार गिरकर बेहोश हो गया.

घायल के दोस्त गोविंद ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को मोहनलालगंज के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


नहीं पहुंची सरकारी एंबुलेंस, प्राइवेट एंबुलेंस बनी सहारा
घायल के दोस्त गोविंद ने सरकारी एंबुलेंस सेवा पर गंभीर आरोप लगाया है. गोविंद का कहना है कि उसने कई बार 108 सर्विस पर कॉल किया. इसके बावजूद भी काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. सरकारी एंबुलेंस समय से न आने पर घायल को प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया.

क्या था पूरा मामला ?
घायल युवक के दोस्त गोविंद ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था. रास्ते में वह कनकहा रेलवे क्रॉसिंग पर पानी पीने के लिए रुके थे, तभी एक मवेशी ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसके बाद मवेशी चरा रहे युवक से कहासुनी हो गई. इसी दौरान चरवाहे ने उसके दोस्त पर डंडे से वार कर दिया.

लखनऊः राजधानी में मामूली कहासुनी के बाद जानलेवा हमला कर देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक कहासुनी के बाद मवेशी चरा रहे युवक ने एक बाइक सवार पर डंडे से हमला कर दिया. डंडे के प्रहार से बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आईं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइकसवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

युवक ने बाइक सवार पर किया डंडे से हमला

घटना लखनऊ स्थित मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. स्थानीयों ने बताया कि एक बाइक सवार की मवेशी चरा रहे युवक से कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद मवेशी चरा रहे युवक ने बाइक सवार पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे बाइक सवार गिरकर बेहोश हो गया.

घायल के दोस्त गोविंद ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को मोहनलालगंज के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


नहीं पहुंची सरकारी एंबुलेंस, प्राइवेट एंबुलेंस बनी सहारा
घायल के दोस्त गोविंद ने सरकारी एंबुलेंस सेवा पर गंभीर आरोप लगाया है. गोविंद का कहना है कि उसने कई बार 108 सर्विस पर कॉल किया. इसके बावजूद भी काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. सरकारी एंबुलेंस समय से न आने पर घायल को प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया.

क्या था पूरा मामला ?
घायल युवक के दोस्त गोविंद ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था. रास्ते में वह कनकहा रेलवे क्रॉसिंग पर पानी पीने के लिए रुके थे, तभी एक मवेशी ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसके बाद मवेशी चरा रहे युवक से कहासुनी हो गई. इसी दौरान चरवाहे ने उसके दोस्त पर डंडे से वार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.