लखनऊ: लखीमपुर खीरी विवाद को भले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुआवजे और सरकारी नौकरी की मरहम से शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियों के नेता इस वाक्या को लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही अब इस सियासी घेराबंदी में आम आदमी पार्टी की भी सक्रियता देखते बन रही है.
दरअसल, खौफ और मौत की वो तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कोई भी खौफजदा हो जाए. सामने आए वीडियो में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किस तरह से किसानों पर गाड़ी चढ़ाई और भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियां जिस रफ्तार में जा रही हैं, उससे पूरे घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है.
खैर, पूरे विवाद के बाद मीडिया के कैमरे तले आए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे के बचाव में कई सफाईनामे तो पेश किए, पर इस वीडियो में सामने आई तस्वीरों को देख वो क्या कहेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि @narendramodi जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. क्यों? आगे प्रियंका ने पीएम मोदी के लखनऊ आगमन पर भी निशाना साधा.
- — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
">— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
इधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के समर्थन में उतरे राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है. सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी.
-
जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
">जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtestजिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
इससे पहले राहुल ने ट्वीट किया कि प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी. तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं.
-
प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहार
">प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 4, 2021
न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहारप्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 4, 2021
न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहार
खैर, इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे. किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे. सत्याग्रह रुकेगा नहीं.
-
जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
">जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hqजो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
वहीं, अपने ट्विटर वीडियो साझा करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसानो की हत्यारी गाड़ियों की रफ्तार देखिये आदित्यनाथ जी आपके राज में किसानों की निर्मम हत्या करने वाले गिरफ्तार कब होंगे?पिछले 30 घंटे से आपने मुझे और मेरे साथियों को पुलिस हिरासत में रखा है. लेकिन हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं. क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है?
-
किसानो की हत्यारी गाड़ियों की रफ़्तार देखिये आदित्यनाथ जी आपके राज में किसानो की निर्मम हत्त्या करने वाले गिरफ़्तार कब होंगे?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछले 30 घंटे से आपने मुझे मेरे साथियों के साथ पुलिस हिरासत में रखा है।
लेकिन हत्त्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।
क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है? pic.twitter.com/4NXp2ed9fB
">किसानो की हत्यारी गाड़ियों की रफ़्तार देखिये आदित्यनाथ जी आपके राज में किसानो की निर्मम हत्त्या करने वाले गिरफ़्तार कब होंगे?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 5, 2021
पिछले 30 घंटे से आपने मुझे मेरे साथियों के साथ पुलिस हिरासत में रखा है।
लेकिन हत्त्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।
क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है? pic.twitter.com/4NXp2ed9fBकिसानो की हत्यारी गाड़ियों की रफ़्तार देखिये आदित्यनाथ जी आपके राज में किसानो की निर्मम हत्त्या करने वाले गिरफ़्तार कब होंगे?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 5, 2021
पिछले 30 घंटे से आपने मुझे मेरे साथियों के साथ पुलिस हिरासत में रखा है।
लेकिन हत्त्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।
क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है? pic.twitter.com/4NXp2ed9fB
आगे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है. ये महोत्सव का समय नहीं है.
-
उप्र किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उप्र किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 5, 2021उप्र किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 5, 2021
समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया कि लखीमपुर में सत्ता के नशे में चूर मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा किसानों को अपनी जीप से बर्बर कुचलने का वीडियो आया सामने आया. जांच में जुटी CM की SIT अब किस बात का इंतजार कर रही है? तत्काल हत्यारोपी मंत्री और उसके बेटे की गिरफ्तारी होनी चाहिए और केंद्रीय मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.
-
लखीमपुर में सत्ता के नशे में चूर मंत्री अजय मिश्र के बेटे द्वारा किसानों को अपनी जीप से बर्बर कुचलने का वीडियो आया सामने।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जांच में जुटी CM की SIT अब किस बात का कर रही है इंतजार?
तत्काल हो हत्यारोपी मंत्री और उसके बेटे की गिरफ्तारी।
केंद्रीय मंत्री पद से तत्काल हो बर्खास्तगी। pic.twitter.com/a7VOl9pkQC
">लखीमपुर में सत्ता के नशे में चूर मंत्री अजय मिश्र के बेटे द्वारा किसानों को अपनी जीप से बर्बर कुचलने का वीडियो आया सामने।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 5, 2021
जांच में जुटी CM की SIT अब किस बात का कर रही है इंतजार?
तत्काल हो हत्यारोपी मंत्री और उसके बेटे की गिरफ्तारी।
केंद्रीय मंत्री पद से तत्काल हो बर्खास्तगी। pic.twitter.com/a7VOl9pkQCलखीमपुर में सत्ता के नशे में चूर मंत्री अजय मिश्र के बेटे द्वारा किसानों को अपनी जीप से बर्बर कुचलने का वीडियो आया सामने।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 5, 2021
जांच में जुटी CM की SIT अब किस बात का कर रही है इंतजार?
तत्काल हो हत्यारोपी मंत्री और उसके बेटे की गिरफ्तारी।
केंद्रीय मंत्री पद से तत्काल हो बर्खास्तगी। pic.twitter.com/a7VOl9pkQC
कुल मिलाकर कहे तो लखीमपुर खीरी वाक्या ने बैठे बिठाए विपक्ष को एक ऐसा मुद्दा दे दिया है, जो आगे योगी सरकार की परेशानी बढ़ा सकता है.