ETV Bharat / state

ग्यारहवीं शरीफ पर निकलने वाला जुलूस स्थगित, जानें क्यों लिया गया फैसला - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में ग्यारहवीं शरीफ पर निकलने वाला जुलूस स्थगित कर दिया गया है. ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने कोरोना के मद्देनजर ये फैसला लिया.

ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन
ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:48 PM IST

लखनऊ: ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर निकाला जाने वाला जुलूस ए गौसिया इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ के दरगाह हजरत मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से ग्यारहवीं शरीफ पर हर साल जुलूस निकाला जाता था. यह दरगाह हजरत हाजी उल हरमेन मेडिकल कॉलेज लखनऊ में जाकर संपन्न होता था. कोविड19 के खतरे को देखते हुए कमेटी ने इस वर्ष जुलूस नहीं निकालने का फैसले लिया है.

फिरंगी महल में एडमिनिस्ट्रेशन के जिम्मेदार और ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के जिम्मेदारों की 27 नवंबर को ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर निकलने वाले जुलूस ए गौसिया के संबंध में मीटिंग हुई. इसमें कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन और मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल जुलूस गौसिया को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

काजी ए शहर ने अंजुमनों से की अपील
काजी ए शहर मुफ्ती अबुल इरफान मिया फिरंगीमहली ने अपील की कि सभी अंजुमनों के जिम्मेदाराना और मोमिनीन हजरात को सख्ती से इस फैसले का पालन करना है. आवाम से गुजारिश की कि कोविड-19 की एहतियाती तदबीर को अख्तियार करते हुए अपने अपने घरों और मस्जिदों में खूब नजर व न्याज का एहतमाम करें. हजरत गौसे आजम की तालीमात पर अमल करके अपने दिन, दुनिया और आखिरत की बेहतरी का सामान करें.

किसी प्रकार का कोई जुलूस न निकाला जाए
ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के जनरल सेक्रेटरी सैयद अहमद नदीम ने सभी अंजुमनों से अपील की कि जिस तरह कोविड-19 की गाइडलाइन की एहतियाती तदबीर पर अमल करते हुए जुलूस ए मोहम्मदी न निकाल कर एक मिसाल कायम की थी, उसी तरह जुलूस ए गौसिया न निकालकर अपने-अपने घरों और मस्जिदों में अजीम ओ शान जलसे करें.

लखनऊ: ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर निकाला जाने वाला जुलूस ए गौसिया इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ के दरगाह हजरत मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से ग्यारहवीं शरीफ पर हर साल जुलूस निकाला जाता था. यह दरगाह हजरत हाजी उल हरमेन मेडिकल कॉलेज लखनऊ में जाकर संपन्न होता था. कोविड19 के खतरे को देखते हुए कमेटी ने इस वर्ष जुलूस नहीं निकालने का फैसले लिया है.

फिरंगी महल में एडमिनिस्ट्रेशन के जिम्मेदार और ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के जिम्मेदारों की 27 नवंबर को ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर निकलने वाले जुलूस ए गौसिया के संबंध में मीटिंग हुई. इसमें कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन और मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल जुलूस गौसिया को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

काजी ए शहर ने अंजुमनों से की अपील
काजी ए शहर मुफ्ती अबुल इरफान मिया फिरंगीमहली ने अपील की कि सभी अंजुमनों के जिम्मेदाराना और मोमिनीन हजरात को सख्ती से इस फैसले का पालन करना है. आवाम से गुजारिश की कि कोविड-19 की एहतियाती तदबीर को अख्तियार करते हुए अपने अपने घरों और मस्जिदों में खूब नजर व न्याज का एहतमाम करें. हजरत गौसे आजम की तालीमात पर अमल करके अपने दिन, दुनिया और आखिरत की बेहतरी का सामान करें.

किसी प्रकार का कोई जुलूस न निकाला जाए
ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के जनरल सेक्रेटरी सैयद अहमद नदीम ने सभी अंजुमनों से अपील की कि जिस तरह कोविड-19 की गाइडलाइन की एहतियाती तदबीर पर अमल करते हुए जुलूस ए मोहम्मदी न निकाल कर एक मिसाल कायम की थी, उसी तरह जुलूस ए गौसिया न निकालकर अपने-अपने घरों और मस्जिदों में अजीम ओ शान जलसे करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.