लखनऊ: जिले के मोहनलालगंज कोतवाली में एक तांत्रिक पर एक युवती के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. आरोप है कि तांत्रिक युवती के साथ 7 माह तक दुराचार करता रहा. जब युवती गर्भवती हो गई और तांत्रिक को इस बारे में बताया को तांत्रिक युवती से तंत्र-मंत्र के जरिए गर्भवती होने की बात कहने लगा. युवती ने इसकी जानकारी जब अपने परिजनों को दी तो परिजन मोहनलाल गंज कोतवाली पहुंचे और पूरा मामला बताया. पुलिस युवती की तहरीर तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर रही है.
ननकू नामक तांत्रिक पर आरोप है कि तांत्रिक भोले भाले लोगों को अपने तंत्र-मंत्र के जाल में फंसा कर लोगों को बेवकूफ बनाता रहता है. तांत्रिक ननकू के झांसे में एक युवती भी आ गई. आरोप है कि तांत्रिक तंत्र मंत्र के नाम पर युवती के साथ 7 माह तक दुराचार करता रहा. युवती जब गर्भवती हो गई तो उसने तांत्रिक से गर्भवती होने की बात कही, जिसके बाद तांत्रिक ने युवती से कहां कि तुम तंत्र-मंत्र की वजह से गर्भवती हुई हो, इसमें हमारा कोई दोष नहीं है.
गर्भवती युवती ने इस पूरे मामले की बात जब अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस को दी. जिसके बाद युवती की तहरीर के आधार पर मोहनलालगंज पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है, कि युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तांत्रिक ननकू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, और जल्द ही तांत्रिक ननकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.