लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में काफी जद्दोजहद के बाद 13 जनवरी को पहले तीन चरणों की तमाम सीटों को अंतिम रूप दे दिया था. आज पार्टी 135 से 140 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. सूत्रों की माने तो आज जारी होने वाली पहली सूची में टिकट वितरण में अगड़ों के साथ ही पिछड़ों और दलितों को तरजीह दी गई है।.बसपा के वोट बैंक पर सेंधमारी करने के लिए कई जाटव प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया गया है. हालांकि इन समीकरणों की असल स्थिति पूरी सूची जारी होने के बाद ही पता चल सकेगी.
सूत्रों की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले कई मौजूद मंत्रियों को एक बार फिर टिकट दिया जा सकता है. मथुरा से श्रीकांत शर्मा, मथुरा की छाता से लक्ष्मी नारायण चौधरी, गाजियाबाद अतुल गर्ग, आगरा कैंट से जीएस धर्मेश, थाना भवन सुरेश राणा और मुजफ्फरनगर से कपिल देव पर सरकार शामिल हैं. फिलहाल माना जा रहा है कि पश्चिम यूपी में होने वाले पहले तीन चरण के चुनाव में अधिकतर मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेगा.
इसे भी पढ़ें - बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज, जारी हो सकती उम्मीदवारों की सूची
हालांकि कुछ सीटों में अभी भी पार्टी असमजस में है. भाजपा चाहती है कि सपा गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जातीय समीकरण साधते हुए वहां अपने प्रत्याशी उतारेगी. फिलहाल पूरी तश्वीर भाजपा के प्रत्यशियों की सूची आने के बाद ही साफ हो सकेगी.
बता दें, पार्टी ने प्रत्याशियों की मजबूती के साथ ही प्रदेश के मौजूदा राजनैतिक हालात का भी पूरा ध्यान रखा है. मौजूदा समय में पिछड़े वर्ग के दो दर्जन नेताओं का साथ छूटने से भाजपा को जातिगत समीकरण साधने के लिए तीन दिनों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप