लखनऊ: तिहाड़ जेल की ओर से उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन को पत्र लिखकर मांगी गई जल्लादों के संदर्भ में सूचना का जवाब जेल डीजी आनंद कुमार ने दे दिया है. आनंद कुमार ने जवाब देते हुए लखनऊ व मेरठ जेल के दो जल्लादों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है.
डीजी आनंद कुमार ने बताया कि तिहाड़ जेल से जल्लादों के बारे में मांगी गई जानकारी का जवाब दे दिया गया है. तिहाड़ जेल अब उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन से जल्लाद की डिमांड करेगा, तो लखनऊ और मेरठ के हैंगमैन तिहाड़ जेल भेजे जाएंगे. इसके लिए मंजूरी भी दे दी गई है. अगर तिहाड़ जेल को एक जल्लाद की आवश्यकता होगी तो मेरठ के जल्लाद को भेजा जाएगा. वहीं आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ के जल्लाद को भी तिहाड़ जेल भेजा जाएगा.
तिहाड़ जेल में जिस तरह से तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि निर्भया के हत्यारों को फांसी दी जा सकती है. लिहाजा उत्तर प्रदेश प्रशासन से जल्लादों के बारे में जानकारी मांगी गई है.
ये भी पढ़ें: जल्द हो सकती है निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी, तिहाड़ जेल प्रशासन ने यूपी से मांगे जल्लाद
हालांकि अभी तिहाड़ जेल की ओर से यह नहीं बताया गया है कि किसको और कब फांसी देनी है. उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन को एक पत्र मिला है. उसमें तिहाड़ प्रशासन ने बताया है कि कुछ ऐसे कैदी हैं, जिनकी सजा के संदर्भ में औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. उनको फांसी की सजा देनी है, इसलिए जल्लाद की आवश्यकता है.