ETV Bharat / state

बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगने के अभियुक्त को जमानत से इनकार - court news

वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठग कर पैसा ऐंठने एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के आरोपी अरविंद यादव की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है.

Etv bharat
बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगने के अभियुक्त को जमानत से इनकार
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:38 PM IST

लखनऊः वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठग कर पैसा ऐंठने एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के आरोपी अरविंद यादव की जमानत अर्जी को भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश विनय कुमार सिंह ने खारिज कर दिया है.

जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ज्वाला प्रसाद शर्मा ने तर्क दिया कि इस घटना की रिपोर्ट वादी रामगोपाल तिवारी ने 2 अगस्त 2021 को हजरतगंज थाने में दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि वादी मेट्रो में सुपरवाइजर है और आनंद सिंह गार्ड का काम करता है.

2019 में आनंद सिंह ने बताया कि उसकी नौकरी गोरखपुर में वन दरोगा के पद पर लग गई है तथा मीनाक्षी की वन विभाग में कार्यालय सहायक के पद पर लगी है. आनंद की बात पर विश्वास करके वादी ने अपने पुत्र उत्तम व अन्य लोगो को वन विभाग में नौकरी दिलाने के लिए आरोपी शिवम और आनंद को पैसे दे दिए लेकिन नौकरी नही लगी. इस मामले में विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी अरविंद यादव इस गैंग का मास्टरमाइंड है, जिसके द्वारा इस प्रकार के बेरोजगार युवाओं को बहला-फुसलाकर उन्हें नौकरी का लालच देकर पैसे की उगाही की जाती है. अदालत ने अपने आदेश में अभियुक्त की जमानत खारिज करते हुए कहा है कि अभियुक्त का कृत्य गंभीर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठग कर पैसा ऐंठने एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के आरोपी अरविंद यादव की जमानत अर्जी को भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश विनय कुमार सिंह ने खारिज कर दिया है.

जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ज्वाला प्रसाद शर्मा ने तर्क दिया कि इस घटना की रिपोर्ट वादी रामगोपाल तिवारी ने 2 अगस्त 2021 को हजरतगंज थाने में दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि वादी मेट्रो में सुपरवाइजर है और आनंद सिंह गार्ड का काम करता है.

2019 में आनंद सिंह ने बताया कि उसकी नौकरी गोरखपुर में वन दरोगा के पद पर लग गई है तथा मीनाक्षी की वन विभाग में कार्यालय सहायक के पद पर लगी है. आनंद की बात पर विश्वास करके वादी ने अपने पुत्र उत्तम व अन्य लोगो को वन विभाग में नौकरी दिलाने के लिए आरोपी शिवम और आनंद को पैसे दे दिए लेकिन नौकरी नही लगी. इस मामले में विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी अरविंद यादव इस गैंग का मास्टरमाइंड है, जिसके द्वारा इस प्रकार के बेरोजगार युवाओं को बहला-फुसलाकर उन्हें नौकरी का लालच देकर पैसे की उगाही की जाती है. अदालत ने अपने आदेश में अभियुक्त की जमानत खारिज करते हुए कहा है कि अभियुक्त का कृत्य गंभीर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.