लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशवासियों से 22 मार्च को घरों से बाहर न निकलने और शाम पांच बजे उन लोगों के लिए ताली, थाली, शंख और घंटी बजाने का आह्वान किया था, जो लोग 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. पीएम की अपील पर लखनऊ में लोग शाम पांच बजे अपने-अपने घरों के बाहर रेलिंग और सड़क पर ताली, शंख और घंटी बजाते हुए नजर आए.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. चारों तरफ सिर्फ सन्नाटा-सन्नाटा दिखाई दे रहा है. अगर कोई दिखाई दिया तो सिर्फ यूपी पुलिस के जवान जो हर हरकत पर नजर बनाए हुए. पीएम मोदी के आवाहन पर शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए प्रदेश की जनता ने अपने घरों से, बालकनी से, छतों से जनता कर्फ्यू का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: जनता कर्फ्यू के समर्थन में डिप्टी सीएम समेत इन मंत्रियों ने बजाए शंख व थालियां
सभी लोगों ने हाथों में थालिया, शंख ड्रम लेकर जनता कर्फ्यू का जोरदार स्वागत किया. यह नाजारा पूरे शहर में देखने को मिला. जिलाधिकारी आवास पर भी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और उनकी टीम ने भी इस जनता कर्फ्यू का स्वागत किया. इस मौके पर जिलाधिकारी आवास पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.