लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते इस बार उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा को शासन ने रद्द करने का फैसला लिया है. कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में इस साल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन नहीं कराया जाएगा. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से शासन को टीईटी परीक्षा कराने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन शासन ने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है.
2 महीने पहले आया था प्रस्ताव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से करीब 2 महीने पहले प्रदेश में इस वर्ष टीईटी परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को दिया गया था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते शासन ने इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि टीईटी में करीब 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होते हैं. इतनी बड़ी परीक्षा को आयोजित करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा.
परीक्षा की तैयारी करवाने में होगी दिक्कतें
परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था सहित संक्रमण से बचाव की व्यवस्था करना मुश्किल भरा काम है, इसलिए शासन फिलहाल टीईटी परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि शासन ने टीईटी परीक्षा कराने पर अभी निर्णय नहीं लिया है. टीईटी कराने के लिए कम से कम 3 महीने का समय आवश्यक है. उनका कहना है कि 2020 में टीईटी परीक्षा कराना संभव नहीं है. 2020 की परीक्षा को शासन की मंजूरी मिलने पर अगले वर्ष 2021 में आयोजित कराया जाएगा.