लखनऊ: यात्रियों को राहत देने के लिए देश की पहली कारपोरेट सेक्टर की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का फिर से संचालन शुरू होगा. रेल मंत्रालय ने त्योहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए तेजस को नई दिल्ली से लखनऊ तक चलाने की अनुमति दे दी है. कोरोना के कारण तेजस को यात्री नहीं मिल रहे थे. इसके कारण तेजस को निरस्त करना पड़ा था.
15 फरवरी से होगा संचालन
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं. हालांकि, फिजिबिलिटी रिपोर्ट में बाराबंकी से आगे विद्युतीकरण लाइन न होने के कारण इलेक्ट्रिक इंजन को बदलने में 20 मिनट का समय लगेगा. कानपुर-लखनऊ के बीच ट्रेन की धीमी रफ्तार ने इसके विस्तार पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है. 15 फरवरी से तेजस को नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाया जाएगा.
पहले भी रद्द हुई थी तेजस
तेजस ट्रेन पर भी कोविड-19 का प्रभाव पड़ा था. इससे यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई थी. इस वजह से आईआरसीटीसी को काफी घाटा हो रहा था. इसके चलते आईआरसीटीसी के मुख्य प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने 19 मार्च से 31 मार्च तक लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के बीच संचालित होने वाली तेजस को रद्द करने का फैसला लिया था. आईआरसीटीसी ने जिन यात्रियों के टिकट बुक किए थे, उनकी पूरी धनराशि वापस कर दी थी.