ETV Bharat / state

लखनऊ: तेजस के संचालन को मिला ग्रीन सिग्नल, 4 अक्टूबर से यात्री कर सकेंगे सफर

लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली तेजस एक्सप्रेस का लखनऊ से गोरखपुर रूट पर ट्रायल हो चुका है. सफल संचालन के बाद अधिकारियों ने तेजस के संचालन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. यात्री 4 अक्टूबर से इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

तेजस के संचालन को मिला ग्रीन सिग्नल.
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 2:52 PM IST

लखनऊ: 4 अक्टूबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली तेजस एक्सप्रेस का लखनऊ से गोरखपुर रूट पर ट्रायल हो चुका है. 110 किलोमीटर की स्पीड से यह ट्रेन रूट पर दौड़ी. 279 किलोमीटर का 4 घंटे में सफर तय किया. रेलवे अधिकारियों ने लखनऊ से दिल्ली रूट पर तेजस के संचालन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है.

तेजस के संचालन को मिला ग्रीन सिग्नल.

चेयरकार का 1125 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2310 रुपये किराया
शुक्रवार देर शाम से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन में सीटों की बुकिंग भी ऑनलाइन ओपन कर दी गई है. यात्रियों को इस ट्रेन में 4 अक्टूबर यानी पहले दिन के सफर के लिए चेयरकार का 1125 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2310 रुपये किराया चुकाना होगा. हालांकि ये किराया अभी 4 अक्टूबर के लिए ही तय हुआ है. इसके बाद किराए में फेरबदल भी किया जाएगा.

110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यह ट्रेन 4 घंटे में गोरखपुर पहुंची
तेजस एक्सप्रेस सुबह लखनऊ से गोरखपुर तो दोपहर बाद गोरखपुर से लखनऊ के बीच ट्रायल रन के लिए संचालित हुई. सुबह 6:50 पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यह ट्रेन 4 घंटे में गोरखपुर पहुंची तो वहीं 2:38 पर गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई और शाम 6:45 पर लखनऊ जंक्शन पहुंची.

4 अक्टूबर से इस ट्रेन का लखनऊ-दिल्ली रूट पर संचालन को मिली हरी झंडी
अधिकारियों ने ट्रेन में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाईं और 4 अक्टूबर से इस ट्रेन के लखनऊ दिल्ली रूट पर संचालन को हरी झंडी दे दी. देर शाम ट्रेन का नंबर और किराया भी 4 अक्टूबर के लिए निर्धारित कर दिया गया. ट्रेन का स्पेशल नंबर 00501 है. 6 अक्टूबर से इस ट्रेन का नंबर 82 501 होगा.

6 अक्टूबर से तेजस की टाइमिंग सुबह 6:10 पर लखनऊ से होगी
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 4 अक्टूबर के लिए यात्री अपनी सीट रिजर्व करा पहले ही दिन इस ट्रेन से लखनऊ-दिल्ली रूट पर सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. 4 अक्टूबर को तेजस ट्रेन सुबह 9:30 बजे लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना होगी. 6 अक्टूबर से तेजस की टाइमिंग सुबह 6:10 पर लखनऊ से होगी.

रेलवे अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताईं तेजस की खूबियां
शनिवार पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने भी गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर के बीच तेजस ट्रेन से सफर किया. ट्रेन तमाम खूबियों से लैस है. इन खूबियों के बारे में ईटीवी भारत को रेलवे के कर्मचारी देवेंद्र यादव ने पूरी जानकारी दी. तेजस में लगी पावर कार, ट्रेन में आग या हीट पर नजर रखने वाला सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम, गेट खोलने बंद करने वाले बटन, ऑटोमेटिक स्मोक सिस्टम, ऑटोमेटिक पर्दे और लाइट ऑफ ऑन करने वाले बटन ऑपरेट कर दिखाए.

शनिवार सुबह 6:50 पर लखनऊ से गोरखपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई और 4 घंटे में गोरखपुर पहुंच गई. इसके बाद 2:38 पर गोरखपुर से रवाना हुई और शाम 6:45 पर लखनऊ जंक्शन पहुंची. यह ट्रेन तमाम खूबियों से लैस है. इसमें ऑटोमेटिक डोर हैं. सीट पर कॉल बेल लगी हुई है. ऑटोमेटिक पर्दे हैं. सेंसर से ही डस्टबिन ओपन होंगे. पुश बटन लगे हुए हैं. सीट कंफर्टेबल हैं. काफी अच्छी ट्रेन है. यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

लखनऊ: 4 अक्टूबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली तेजस एक्सप्रेस का लखनऊ से गोरखपुर रूट पर ट्रायल हो चुका है. 110 किलोमीटर की स्पीड से यह ट्रेन रूट पर दौड़ी. 279 किलोमीटर का 4 घंटे में सफर तय किया. रेलवे अधिकारियों ने लखनऊ से दिल्ली रूट पर तेजस के संचालन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है.

तेजस के संचालन को मिला ग्रीन सिग्नल.

चेयरकार का 1125 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2310 रुपये किराया
शुक्रवार देर शाम से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन में सीटों की बुकिंग भी ऑनलाइन ओपन कर दी गई है. यात्रियों को इस ट्रेन में 4 अक्टूबर यानी पहले दिन के सफर के लिए चेयरकार का 1125 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2310 रुपये किराया चुकाना होगा. हालांकि ये किराया अभी 4 अक्टूबर के लिए ही तय हुआ है. इसके बाद किराए में फेरबदल भी किया जाएगा.

110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यह ट्रेन 4 घंटे में गोरखपुर पहुंची
तेजस एक्सप्रेस सुबह लखनऊ से गोरखपुर तो दोपहर बाद गोरखपुर से लखनऊ के बीच ट्रायल रन के लिए संचालित हुई. सुबह 6:50 पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यह ट्रेन 4 घंटे में गोरखपुर पहुंची तो वहीं 2:38 पर गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई और शाम 6:45 पर लखनऊ जंक्शन पहुंची.

4 अक्टूबर से इस ट्रेन का लखनऊ-दिल्ली रूट पर संचालन को मिली हरी झंडी
अधिकारियों ने ट्रेन में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाईं और 4 अक्टूबर से इस ट्रेन के लखनऊ दिल्ली रूट पर संचालन को हरी झंडी दे दी. देर शाम ट्रेन का नंबर और किराया भी 4 अक्टूबर के लिए निर्धारित कर दिया गया. ट्रेन का स्पेशल नंबर 00501 है. 6 अक्टूबर से इस ट्रेन का नंबर 82 501 होगा.

6 अक्टूबर से तेजस की टाइमिंग सुबह 6:10 पर लखनऊ से होगी
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 4 अक्टूबर के लिए यात्री अपनी सीट रिजर्व करा पहले ही दिन इस ट्रेन से लखनऊ-दिल्ली रूट पर सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. 4 अक्टूबर को तेजस ट्रेन सुबह 9:30 बजे लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना होगी. 6 अक्टूबर से तेजस की टाइमिंग सुबह 6:10 पर लखनऊ से होगी.

रेलवे अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताईं तेजस की खूबियां
शनिवार पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने भी गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर के बीच तेजस ट्रेन से सफर किया. ट्रेन तमाम खूबियों से लैस है. इन खूबियों के बारे में ईटीवी भारत को रेलवे के कर्मचारी देवेंद्र यादव ने पूरी जानकारी दी. तेजस में लगी पावर कार, ट्रेन में आग या हीट पर नजर रखने वाला सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम, गेट खोलने बंद करने वाले बटन, ऑटोमेटिक स्मोक सिस्टम, ऑटोमेटिक पर्दे और लाइट ऑफ ऑन करने वाले बटन ऑपरेट कर दिखाए.

शनिवार सुबह 6:50 पर लखनऊ से गोरखपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई और 4 घंटे में गोरखपुर पहुंच गई. इसके बाद 2:38 पर गोरखपुर से रवाना हुई और शाम 6:45 पर लखनऊ जंक्शन पहुंची. यह ट्रेन तमाम खूबियों से लैस है. इसमें ऑटोमेटिक डोर हैं. सीट पर कॉल बेल लगी हुई है. ऑटोमेटिक पर्दे हैं. सेंसर से ही डस्टबिन ओपन होंगे. पुश बटन लगे हुए हैं. सीट कंफर्टेबल हैं. काफी अच्छी ट्रेन है. यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

Intro:अधिकारियों ने 4 अक्टूबर को तेजस के संचालन को दिया ग्रीन सिग्नल, इतना किराया देकर यात्री कर सकेंगे सफर

-चेयर कार का किराया 1125 तो एग्जीक्यूटिव क्लास का 2310 रुपए 4 अक्टूबर के लिए तय

लखनऊ। 4 अक्टूबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली तेजस एक्सप्रेस का लखनऊ से गोरखपुर रूट पर ट्रायल सफल हो गया। 110 किलोमीटर की स्पीड से यह ट्रेन रूट पर दौड़ी। 279 किलोमीटर का 4 घंटे में सफर तय किया। रेलवे अधिकारियों ने लखनऊ से दिल्ली रूट पर तेजस के संचालन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। शुक्रवार देर शाम से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन में सीटों की बुकिंग भी ऑनलाइन ओपन कर दी गई है। यात्रियों को इस ट्रेन में 4 अक्टूबर यानी पहले दिन के सफर के लिए चेयर कार का 1125 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2310 रुपए किराया चुकाना होगा। हालांकि ये किराया अभी 4 अक्टूबर के लिए ही तय हुआ है। इसके बाद किराए में फेरबदल भी किया जाएगा।


Body:तेजस एक्सप्रेस सुबह लखनऊ से गोरखपुर तो दोपहर बाद गोरखपुर से लखनऊ के बीच ट्रायल रन के लिए संचालित हुई। सुबह 6:50 पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यह ट्रेन 4 घंटे में गोरखपुर पहुंची तो वही 2:38 पर गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई और शाम 6:45 पर लखनऊ जंक्शन पहुंची। अधिकारियों ने ट्रेन में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाईं और 4 अक्टूबर से इस ट्रेन के लखनऊ दिल्ली रूट पर संचालन को हरी झंडी दे दी। देर शाम ट्रेन का नंबर और किराया भी 4 अक्टूबर के लिए निर्धारित कर दिया गया। ट्रेन का स्पेशल नंबर 00501 है। 6 अक्टूबर से इस ट्रेन का नंबर 82 501होगा और दिल्ली से लखनऊ का 82502..आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 4 अक्टूबर के लिए यात्री अपनी सीट रिजर्व करा पहले ही दिन इस ट्रेन से लखनऊ दिल्ली रूट पर सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। 4 अक्टूबर को तेजस ट्रेन सुबह 9:30 बजे लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना होगी। 6 अक्टूबर से तेजस की टाइमिंग सुबह 6:10 पर लखनऊ से होगी।


Conclusion:आज पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने भी गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर के बीच तेजस ट्रेन से सफर किया। ट्रेन तमाम खूबियों से लैस है। इन खूबियों के बारे में ईटीवी भारत को रेलवे के कर्मचारी देवेंद्र यादव ने पूरी जानकारी दी। तेजस में लगी पावर कार, ट्रेन में आग या हीट पर नजर रखने वाला सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम, गेट खोलने बंद करने वाले बटन, ऑटोमेटिक स्मोक सिस्टम, ऑटोमेटिक पर्दे और लाइट ऑफ ऑन करने वाले बटन ऑपरेट कर दिखाए।

बाइट: एस.के. संखवार, एसीएम पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ

आज सुबह 6:50 पर लखनऊ से गोरखपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई और 4 घंटे में गोरखपुर पहुंच गई। इसके बाद 2:38 पर गोरखपुर से रवाना हुई और शाम 6:45 पर लखनऊ जंक्शन पहुंची। यह ट्रेन तमाम खूबियों से लैस है। इसमें ऑटोमेटिक डोर हैं। सीट पर कॉल बेल लगी हुई है। ऑटोमेटिक पर्दे हैं। सेंसर से ही डस्टबिन ओपन होंगे। पुश बटन लगे हुए हैं।सीट कंफर्टेबल हैं। काफी अच्छी ट्रेन है। यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.