लखनऊः 22 मार्च से बंद पड़ी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से एक बार फिर पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. साढ़े छह माह से ज्यादा समय के बाद यात्रियों को फिर से इस निजी ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा. दीपावली से पहले इस ट्रेन के संचालन से लखनऊ से दिल्ली और नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
कोरोना के कारण जब लखनऊ में लॉकडाउन लगा तो इसका असर देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस पर भी पड़ा. 22 मार्च से लखनऊ से नई दिल्ली के बीच संचालित होने वाली तेजस ट्रेन पर भी ब्रेक लगा दिया गया. साढ़े छह माह से ज्यादा समय तक पटरी से उतरकर ये ट्रेन यार्ड में खड़ी हो गई. अब एक बार फिर से 17 अक्टूबर से तेजस एक्सप्रेस यार्ड से बाहर निकलकर पटरी पर फर्राटा भरेगी.
बता दें कि एक साल पहले जब तेजस ट्रेन का संचालन लखनऊ से दिल्ली के बीच शुरू हुआ तो कुछ ही दिन में ये ट्रेन यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन गई. दिल्ली जाने के लिए लोग अन्य ट्रेनों को छोड़कर तेजस की तरफ रुख करने लगे. इस खास ट्रेन में यात्रियों को खास सुविधाएं भी मिलती हैं. ऐसी पहली ट्रेन है जिसमें एयर होस्टेस की तरह ट्रेन होस्टेस यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहती हैं. ट्रेन के अंदर यात्रियों को नाश्ते और खाने की भी सुविधा मिलती है.
पिछले साल अक्टूबर माह में जब इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था तो कुछ माह तक तो यह ट्रेन घाटे में रही, लेकिन जब यात्रियों का रुख सफर के लिए इस ट्रेन की ओर हुआ तो यह ट्रेन फायदे के ट्रैक पर दौड़ने लगी. हालांकि इसी बीच कोरोना के चलते लॉकडाउन हो गया. यह ट्रेन पटरी से हटकर यार्ड में खड़ी हो गई. अब एक बार फिर इस ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.