ETV Bharat / state

यूपी में 'टीका उत्सव' कल से, 83 नए कोविड अस्पताल की होगी शुरुआत - lucknow news

यूपी में 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती तक कोरोना 'टीका उत्सव' मनाया जाएगा. पहले दिन 'टीका उत्सव' 6,000 केन्द्रों से शुरू किया जाएगा.

टीका उत्सव
टीका उत्सव
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:30 PM IST

लखनऊ: राज्य में रविवार को टीका उत्सव होगा. शनिवार को राजधानी में वैक्सीन पहुंच गई है. शनिवार को सिर्फ जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ही टीका लगा. वहीं प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा.

राज्य में शनिवार को 28 लाख वैक्सीन की डोज पहुंची
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद बाद के मुताबिक 11 अप्रैल से प्रदेश में टीका उत्सव शुरू होगा और 14 अप्रैल तक यह उत्सव चलेगा. पहले दिन टीका उत्सव 6,000 केन्द्रों से शुरू किया जाएगा. इसे 14 अप्रैल तक 8000 केन्द्रों तक किया जाएगा. वहीं नए कोविड अस्पताल भी शुरू होंगे.

राज्‍यपाल की मौजूदगी में विशेष संवाद कार्यक्रम
कोरोना को मात देने के लिए राज्‍यपाल की मौजूदगी में तीन दिवसीय संवाद के विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत 11 अप्रैल को राजनीतिक दलों से संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, विधानमंडल के दोनों सदनों के सभी पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.

12 अप्रैल को सभी महापौर, पार्षदों, चेयरमैन सहित स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ विचार-विमर्श होगा. बता दें कि रविवार से राज्य में 83 नए कोविड अस्पताल संचालित किये जाएंगे. ये चिकित्सालय एल-3 व एल-2 श्रेणी के हैं.

लखनऊ: राज्य में रविवार को टीका उत्सव होगा. शनिवार को राजधानी में वैक्सीन पहुंच गई है. शनिवार को सिर्फ जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ही टीका लगा. वहीं प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा.

राज्य में शनिवार को 28 लाख वैक्सीन की डोज पहुंची
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद बाद के मुताबिक 11 अप्रैल से प्रदेश में टीका उत्सव शुरू होगा और 14 अप्रैल तक यह उत्सव चलेगा. पहले दिन टीका उत्सव 6,000 केन्द्रों से शुरू किया जाएगा. इसे 14 अप्रैल तक 8000 केन्द्रों तक किया जाएगा. वहीं नए कोविड अस्पताल भी शुरू होंगे.

राज्‍यपाल की मौजूदगी में विशेष संवाद कार्यक्रम
कोरोना को मात देने के लिए राज्‍यपाल की मौजूदगी में तीन दिवसीय संवाद के विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत 11 अप्रैल को राजनीतिक दलों से संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, विधानमंडल के दोनों सदनों के सभी पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.

12 अप्रैल को सभी महापौर, पार्षदों, चेयरमैन सहित स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ विचार-विमर्श होगा. बता दें कि रविवार से राज्य में 83 नए कोविड अस्पताल संचालित किये जाएंगे. ये चिकित्सालय एल-3 व एल-2 श्रेणी के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.