लखनऊ : पॉलिटेक्निक से जुड़ने जा रहे नए इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी संस्थानों का एक बार फिर निरीक्षण कराने की तैयारी है. प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एम. देवराज ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद अब पोर्टल पर एनओसी के लिए आवेदन करने वाले संस्थानों की एक बार फिर जांच कराने जा रहा है. पोर्टल पर 950 से ज्यादा आवेदन आए हैं. विभाग की तरफ से जांच में सही पाए गए फार्मेसी कॉलेज के मान्यता संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चार सितंबर को पोर्टल ओपन किया था. ऐसे में पोर्टल पर उन कॉलेजों ने भी आवेदन कर दिया है जिनके आवेदन को जांच कमेटी ने निरस्त कर दिया था. ऐसे में जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दोबारा से सभी कॉलेजों के इंस्पेक्शन करने की तैयारी शुरू किया गया है.
बता दें, सितंबर में सम्बद्धता एनओसी के लिए पोर्टल खोला गया था. इसमें विभाग, शासन और जिलाधिकारी ने जिन संस्थानों को उचित नहीं पाया है उन्होंने भी इसमें आवेदन किया है. इसके चलते प्राविधिक शिक्षा परिषद ऐसे संस्थानों की पहले जांच कर उनके प्रस्तावों छंटनी करेगा. इसके बाद जो संस्थान जिलाधिकारी की रिपोर्ट और प्राविधिक शिक्षा परिषद की पहली जांच दोनों जगह उचित पाए गए हैं, उन्हीं का स्थलीय निरीक्षण होगा. संस्थानों में सम्पूर्ण व्यवस्था होने पर सम्बद्धता एनओसी जारी की जाएगी.
मुख्यमंत्री के आदेश पर फार्मेसी कॉलेज की शुरू हुई थी जांच
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्राविधिक शिक्षा परिषद पॉलिटेक्निक में करीब 950 कॉलेज को संबद्धता प्रदान करने के लिए एनओसी जारी की गई थी. इस मामले में जून जुलाई के महीने में गलत एनओसी जारी करने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के जिला अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी की रिपोर्ट पर प्रदेश में 950 फार्मेसी कॉलेज में से केवल 216 फार्मेसी कॉलेज के प्रस्ताव को ही सही पाया था. इन्हें 216 फार्मेसी कॉलेज के अलावा तीन इंजीनियरिंग कॉलेज की मान्यता की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बीते 4 सितंबर को ऑनलाइन पोर्टल खोला था. जिसकी सूचना शेष बचे कॉलेज प्रशासन को लग गई जिसके बाद उन्होंने भी इन 216 कॉलेज के साथ अपने प्रस्ताव दोबारा से पोर्टल पर अपलोड कर दिए. ऐसे में विभाग एक बार फिर से सारे प्रस्तावों की छटनी करने के लिए उनके जांच करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी के पॉलिटेक्निक कॉलेजों के सूची से हजारों छात्र 'गायब'
High Court News : 301 फार्मेसी कॉलेजों की एनओसी निरस्त करने का आदेश खारिज