लखनऊ: फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में खेलकूद, वाद-विवाद और सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की मंत्री कमल रानी पहुंचीं. उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. साथ ही सांस्कृतिक प्रोग्राम का अवलोकन किया.
मंत्री कमल रानी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों के बीच संस्कार नहीं होंगे, तब तक समाज में आने वाली तमाम कुरीतियों का विनाश नहीं हो पाएगा. सबसे पहले हमें अपने परिवार और समाज से संस्कारों की सीख लेनी होगी. बच्चों से उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि जब आप यहां से निकलें, तो लोग आपके संस्कारों की मिसाल दें.
यह भी पढ़ें: पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आर के सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. यह आयोजन 3 दिन चलेगा. तीसरे दिन कॉलेज वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा.