लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने महा निदेशक स्कूल शिक्षा को यह निर्देश दिए हैं कि होम आइसोलेशन के दौरान शिक्षक वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं. डीजी को दिए निर्देश में कहा गया है कि यदि किसी स्कूल के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं और उनके संपर्क के आधार पर दूसरे शिक्षक, शिक्षिकाओं को होम आइसोलेशन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में उनके होम आइसोलेशन की अवधि को ऑन ड्यूटी माना जाए.
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने विभाग के सभी अधिकारियों और शिक्षकों को कोरोना संकट के तहत मिली ड्यूटी को गंभीरता से निभाने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने 76 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कि धनराशि मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में दी है.