लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने लखनऊ के आलमबाग स्थित इको गार्डन धरना स्थल पर विशाल धरना दिया. शिक्षकों ने यह धरना प्रदर्शन प्रेरणा एप के विरोध में किया है. इस धरने में प्राथमिक, माध्यमिक सहित डिग्री कॉलेजों के अध्यापकों ने भाग लिया.
- आलमबाग स्थित ईको गार्डन पर शिक्षकों पर धरना प्रदर्शन किया.
- प्राथमिक, माध्यमिक सहित डिग्री कॉलेज के शिक्षक धरना प्रदर्शन किया.
- शिक्षक प्रेरणा एप के विरोध में किया है विरोध प्रदर्शन.
उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक समुदाय के प्रति सरकार की उपेक्षा चमक नीतियां अभाव और शोषण की दिशा में फैलती जा रही है. प्रेरणा एप जैसे हथकंडे अपनाकर सरकार शिक्षकों को उसके स्वाभाविक सम्मान से भी वंचित करके राष्ट्र निर्माता के स्तर के विपरीत निम्न कोटि का सेवक प्रदर्शित करने की दिशा में अग्रसर है. शिक्षक महासंघ ने कहा कि शिक्षा नीति के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की सफलता के संदर्भ में शिक्षक संगठनों से किसी प्रकार का सहयोग प्राप्त करना तो दूर उनके संदर्भ में शिक्षकों को जानकारी भी नहीं दी जाती है.
पढ़ें: मेरा सपना 2022 में शिवपाल यादव बनें प्रदेश के मुख्यमंत्री: अमित जानी
उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने निश्चय किया कि आगामी 21 जनवरी को प्रदेश भर में सभी स्तर के विद्यालयों में तालाबंदी और शिक्षकों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर जनपद स्तर पर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे.