लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आ रही हैं. ऐसे में यूपी अनुबंधित बस ऑनर्स एसोसिएशन ने परिवहन निगम के कोरोना योद्धाओं के लिए स्टेशन पर ही चाय-बिस्किट की नि:शुल्क व्यवस्था की है.
बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था
चारबाग रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले हजारों प्रवासियों के बच्चों के लिए नि:शुल्क दूध की व्यवस्था की गई. एसोसिएशन के संयोजक राकेश वाजपेयी ने बताया कि ट्रेन में सफर करने के दौरान छोटे बच्चों को दूध की काफी समस्या होती है. इसी के मद्देनजर संगठन ने मासूमों के लिए निःशुल्क दूध की व्यवस्था कराई है.
वहीं रोडवेज कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. इसे भी ध्यान में रखकर एसोसिएशन ने मुफ्त में चाय और बिस्किट की व्यवस्था के लिए टी-स्टाल खोला है. नि:शुल्क टी-स्टाल का शुभारंभ लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने किया. इस मौके पर एआरएम चारबाग डिपो अमरनाथ सहाय, एआरएम अवध डिपो गोपाल दयाल, एआरएम कैसरबाग डिपो गौरव वर्मा के साथ ही संगठन के प्रदेश संयोजक राकेश वाजपेयी भी मौजूद रहे.