ETV Bharat / bharat

पहले वसीम रिजवी से बने जितेंद्र नारायण, अब फिर बदली अपनी जाति, ब्राह्मण से बने ठाकुर, बताई ये वजह

WASIM RIZVI CASTE : अब नया नाम ठाकुर जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर. बोले- यति नरसिंहानंद से उनके विचार नहीं खाते मेल.

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण ने फिर से बदली अपनी जाति.
वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण ने फिर से बदली अपनी जाति. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी एक बार फिर अपनी पहचान बदलकर चर्चा में आ गए हैं. अब उनका नाम 'ठाकुर जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर' हो गया है. सनातन धर्म अपनाने के बाद रिजवी ने साल 2021 में अपना नाम बदलकर 'जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी' रखा था. अब उन्होंने 'सेंगर' उपनाम अपना लिया है.

जितेंद्र उर्फ वसीम का सनातन धर्म में शामिल होने पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद ने उनका दीक्षा समारोह कराया था. इसके बाद उनका नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख दिया गया था. अब करीब 3 साल बाद जितेंद्र का कहना है कि यति नरसिंहानंद से विचारों से मेल न खाने के कारण उन्होंने 2 साल पहले ही उनसे संबंध तोड़ लिया था. यति का आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के प्रति रुख उन्हें असहज करता था. इसकी वजह से उन्होंने उनसे दूरी बना ली.

नए नाम में 'सेंगर' उपनाम जोड़ने के पीछे का कारण बताते हुए जितेंद्र ने कहा कि उनकी पुरानी मित्रता गुरुकुल कांगरी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रभात सिंह सेंगर से है. प्रभात सिंह ने उन्हें अपने परिवार में शामिल करने का प्रस्ताव दिया. इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. प्रभात की मां यशवंत कुमारी सेंगर ने कानूनी हलफनामे के जरिए उन्हें अपना बेटा माना. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि संपत्ति में उनका कोई हक नहीं होगा.

जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था. इस फैसले से वह काफी दिनों तक सुर्खियों में बने रहे. इसे लेकर इस्लामिक धर्म गुरुओं की ओर से फतवे भी जारी किए थे. उनके परिवार में बखेड़ा हो गया था. मां और भाई ने उसने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. वह इस्लाम के धर्म गुरुओं पर भी बयानबाजी करते रहे.

उत्तराखंड के हरिद्वार में धर्म संसद नाम के कार्यक्रम में भी उन्होंने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भड़काऊ बयान देने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर की थी. इसके बाद वह जेल से बाहर आए थे.

कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने मदरसा शिक्षा को भी आतंकवाद से जोड़ा था. दावा किया था कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों में चरमपंथी विचारधाराओं को बढ़ावा मिलता है. शिया और सुन्नी समुदाय उनके इस बयान का विरोध किया था. उलेमाओं ने फतवा जारी कर दिया. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस्लाम से निकाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की दोस्ती में दरार, अब संन्यासी बनेंगे जितेंद्र नारायण त्यागी

लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी एक बार फिर अपनी पहचान बदलकर चर्चा में आ गए हैं. अब उनका नाम 'ठाकुर जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर' हो गया है. सनातन धर्म अपनाने के बाद रिजवी ने साल 2021 में अपना नाम बदलकर 'जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी' रखा था. अब उन्होंने 'सेंगर' उपनाम अपना लिया है.

जितेंद्र उर्फ वसीम का सनातन धर्म में शामिल होने पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद ने उनका दीक्षा समारोह कराया था. इसके बाद उनका नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख दिया गया था. अब करीब 3 साल बाद जितेंद्र का कहना है कि यति नरसिंहानंद से विचारों से मेल न खाने के कारण उन्होंने 2 साल पहले ही उनसे संबंध तोड़ लिया था. यति का आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के प्रति रुख उन्हें असहज करता था. इसकी वजह से उन्होंने उनसे दूरी बना ली.

नए नाम में 'सेंगर' उपनाम जोड़ने के पीछे का कारण बताते हुए जितेंद्र ने कहा कि उनकी पुरानी मित्रता गुरुकुल कांगरी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रभात सिंह सेंगर से है. प्रभात सिंह ने उन्हें अपने परिवार में शामिल करने का प्रस्ताव दिया. इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. प्रभात की मां यशवंत कुमारी सेंगर ने कानूनी हलफनामे के जरिए उन्हें अपना बेटा माना. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि संपत्ति में उनका कोई हक नहीं होगा.

जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था. इस फैसले से वह काफी दिनों तक सुर्खियों में बने रहे. इसे लेकर इस्लामिक धर्म गुरुओं की ओर से फतवे भी जारी किए थे. उनके परिवार में बखेड़ा हो गया था. मां और भाई ने उसने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. वह इस्लाम के धर्म गुरुओं पर भी बयानबाजी करते रहे.

उत्तराखंड के हरिद्वार में धर्म संसद नाम के कार्यक्रम में भी उन्होंने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भड़काऊ बयान देने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर की थी. इसके बाद वह जेल से बाहर आए थे.

कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने मदरसा शिक्षा को भी आतंकवाद से जोड़ा था. दावा किया था कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों में चरमपंथी विचारधाराओं को बढ़ावा मिलता है. शिया और सुन्नी समुदाय उनके इस बयान का विरोध किया था. उलेमाओं ने फतवा जारी कर दिया. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस्लाम से निकाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की दोस्ती में दरार, अब संन्यासी बनेंगे जितेंद्र नारायण त्यागी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.