मुंबई: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय 1 नवंबर 2024 को 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐश्वर्या लगभग 3 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं अपने करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज भी जीता था. लेकिन क्या आपको पता है ऐश्वर्या कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थी. जी हां उनकी इच्छा एक डॉक्टर बनने की थी. आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि ऐश्वर्या ने सिनेमा जगत की ओर रूख किया और यहां अपने आप को सफल साबित किया.
ऐसे बनीं ऐश्वर्या एक्ट्रेस
अपने जूनियर कॉलेज के दिनों के दौरान, एक फोटो जर्नलिस्ट प्रोफेसर द्वारा उन्हें एक फैशन फीचर के लिए सिलेक्ट करने के बाद वह शोबिज में आ गईं, जिससे बाद में उन्हें इस करियर में खूब मौके मिले. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या डॉक्टर बनना चाहती थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में एक्ट्रेस ने शोबिज में आने के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इसकी शुरूआत उनके जूनियर कॉलेज के दिनों के दौरान शुरू हुई थी. उन्होंने खुलासा किया कि उनके परिवार परिवार में से कोई भी सिनेमा जगत से ताल्लुक नहीं रखता. इसीलिए उनका पूरा फोकस पढ़ाई पर था जिससे मैं भी अपनी फैमिली की तरह अच्छे से मेहनत करते हुए डिग्री हासिल करे और चिकित्सा में अपना करियर बनाए.
मिस वर्ल्ड का जीता ताज, करियर में की शानदार फिल्में
ऐश्वर्या को 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. जिसके बाद उनका डेब्यू 1997 में मणिरत्नम की फिल्म इरुवर से हुआ. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं दिखा और अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी जिनमें और प्यार हो गया, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, गुजारिश, मोहब्बतें, ऐ दिल है मुश्किल, गुरु, जोधा अकबर, पोन्नियन सेलवन 1 और पोन्नियन सेलवन 2 जैसी शानदार फिल्मों में काम किया.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी की और 2011 में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया. पिछले कुछ वर्षों में, ऐश्वर्या के ससुराल वालों के साथ कलह की अफवाहें ऑनलाइन फैलीं हालांकि न तो अभिनेत्री और न ही उनके ससुराल वालों ने ऑफिशियल तौर पर इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी. इसके साथ ही अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें भी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब जोर पकड़ रही हैं.