लखनऊः कोरोना वायरस से निपटने के लिए लखनऊ और प्रदेश में अन्य जगहों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम उपाय किया जा रहा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केजीएमयू में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. अबतक सभी संदिग्ध लोगों की जांच केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की जाती थी.
टास्क फोर्स के तहत डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स को रखा गया है. जो केजीएमयू में समय के हिसाब से कोरोना वायरस की गाइडलाइंस का अनुपालन करवाएंगे. ताकि समय रहते कोरोना वायरस से निपटा जा सके. यह टास्क फोर्स लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी करेगा. साथ ही साथ इस फोर्स के माध्यम से अपडेट गाइडलाइंस का पालन केजीएमयू में करवाना सुनिश्चित किया जाएगा.
पढ़ें- गोरखपुर: बारिश-ओलावृष्टि से 76 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद, नुकसान की रिपोर्ट बनाने में जुटा प्रशासन
केजीएमयू में अब तक कोरोना वायरस के कई सैंपल लिए गए. हालांकि अभी तक 2 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. सैंपल पॉजिटिव आने के बाद उसको केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम के नेतृत्व में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां पर उन मरीज का समुचित इलाज किया जा रहा है.
टास्क टीम के गठन के बाद लोगों को जागरूक किया जा सकेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण पर काम कर रहे हैं पैरामेडिकल स्टाफ को भी इस संक्रमण से बचा पाने में यह टास्क फोर्स कारगर साबित होगा. कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए कई गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है.
डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता