लखनऊ: राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित मवैया चौराहे पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. काम पर जा रहे तीन सफाई कर्मियों को एक टैंकर ने कुचल दिया. इसमें महिला की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको पुलिस और राहगीरों की मदद से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम मृतका के परिजनों ने मवैया चौराहे पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया.
- मामला आलमबाग थाना क्षेत्र का है.
- मछली मंडी बाजार खाला के रहने वाली सफाई कर्मी रामेश्वरी, बहू दीपमाला, महेश और रतन काम पर जा रहे थे.
- सुबह करीब 6:00 बजे मवैया तिराहे के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे.
- तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी, जिसमें रामेश्वरी की मौके पर मौत हो गई.
- रतन को लोकबंधु अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
- वहीं रंजीत और दीपमाला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- इस घटना के बाद परिजनों ने देर शाम मवैया चौराहे पर प्रदर्शन भी किया.
हम लोग सुबह अपने काम धंधे पर जाने वाले थे तभी फोन आया कि आपकी सास का एक्सीडेंट हो गया. हम लोग अवध हॉस्पिटल पहुंचे जहां से पता लगा कि इन लोगों को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. सवेरे का वक्त था ठेकेदारी में काम करती थीं. यह लोग साधन का इंतजार कर रहे थे, तभी एक भारी वाहन की चपेट में यह लोग आ गए.
-मृतका का दामाद
सुबह करीब 6:30 बजे घटना हुई है. जिसमें महिला की मौत हो गई है और दो लोग ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. पुलिस चालक का पता लगा रही है.
-लाल प्रताप सिंह, सीओ