लखनऊः राजधानी में हुए चतुर्थ शैल बाला स्मारक ओपन शतरंज प्रतियोगिता का खिताब टाईब्रेक स्कोर के सहारे तनिष्क गुप्ता ने जीत लिया. पांचवें दौर में तनिष्क ने पृथ्वी सिंह के खिलाफ ड्रा खेला. पांचवें दौर के बाद दोनों के ही समान 4.5-4.5 अंक थे लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चलते तनिष्क पहले पायदान पर रहे.
स्थानीय प्रिसीजन चेस अकादमी में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पांचवें दौर में पहले बोर्ड पर काले मोहरों से तनिष्क गुप्ता व सफेद मोहरों से पृथ्वी सिंह के बीच मैराथन संघर्ष हुआ, जिसमें जीत-हार का फैसला करना मुश्किल हो गया था. दोनों के बीच यह मुकाबला स्लाव डिफेंस वैरिएशन में हुआ लेकिन 63 चालों के बाद दोनों ही खिलाड़ी ड्रा पर सहमत हो गए.
शिवम पांडेय तीसरे स्थान पर रहे
तीसरे बोर्ड पर सफेद मोहरों से शुरुआत करते हुए शिवम पाण्डेय ने संयम श्रीवास्तव को निमजो इंडियन डिफेंस में लंबे संघर्ष के बाद पहले प्यादे के सहारे बढ़त बनाई और फिर जीत दर्ज करते हुए पूरे अंक जुटाए और चार अंक के साथ शिवम पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे.
अर्जुन सिंह को मिला चौथा स्थान
दूसरे बोर्ड पर अमन अग्रवाल ने अर्जुन सिंह के खिलाफ ड्रा खेला. दोनों ने 40 चाल के बाद बाजी में बराबरी पर सहमत होते हुए अंक बांटे. इन दोनों के 3.5-3.5 अंक रहे लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चलते अर्जुन सिंह चौथे व अमन अग्रवाल पांचवें पायदान पर रहे. समापन समारोह में अखिल कुमार, अतुल कुमार व मानसी ने पुरस्कार वितरित किए.
प्रतियोगिता की टॉप फाइव स्टैंडिंग
- तनिष्क गुप्ता-4.5 अंक
- पृथ्वी सिंह-4.5 अंक
- शिवम पाण्डेय-4 अंक
- अर्जुन सिंह-3.5 अंक
- अमन अग्रवाल-3.5 अंक