ETV Bharat / state

आजम खान और अब्दुल्ला आजम के फरार होने की खबरों को ताजीन फातिमा ने नकारा - सीटी कोरोना एनजियोग्राफी

सपा नेता आजम खान(SP leader Azam Khan) की पत्नी डॉ. ताजीन फातिमा(Dr Tajeen Fatima) ने एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में उन्होंने आजम खान व अब्दुल्ला आजम खान के फरार होने खबरें को गलत बताया है.

etv bharat
आजम खान
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:39 PM IST

रामपुरः सपा नेता आजम खान(SP leader Azam Khan) की पत्नी पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ ताजीन फातिमा(Dr Tajeen Fatima) ने मंगलवार को एक पत्र जारी किया है. इसमें आजम खान, अब्दुल्ला आजम खान के फरार होने की जो खबरें चल रही हैं उसका उन्होंने बचाव किया है. सपा नेता आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के फरार होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं.

etv bharat
पत्र

ताजीन फातिमा ने पत्र में इन सभी खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उनके पति बीमार हैं और सर गंगा राम हॉस्पिटल(Sir Ganga Ram Hospital) में एडमिट हैं और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम खान उनकी खिदमत में लगे हुए हैं. पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ ताजीन फातिमा ने कहा कि समाचार पत्रों न्यूज चैनल के जरिए उनको ये पता चला कि आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम खान फरार है. उनके नाम का लुक आउट नोटिस जारी हो रहा है.

ताजीन फातिमा ने कहा 'मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मेरे पति मोहम्मद आजम खान की दिनांक 9 सितंबर 2022 को सीटी कोरोना एनजियोग्राफी हुई थी, जिसमें यह पता चला था कि उनके दिल की नसें Lad ostium 90% तक ब्लॉक हैं और बाकी नसों में भी ब्लॉकेज है. इसके बाद 13 सितंबर 2022 को उनकी एंजियोग्राफी हुई और ballooning और stent पड़ा है.'

ताजीन फातिमा ने कहा ने बताया कि 'इसके बाद उन्हें 15 सितंबर 2022 को डिस्चार्ज कर दिया गया था. डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद ही उन्हें अचानक बेचैनी और सीने में दर्द होने के कारण दोबारा सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में दिनांक 22 सितंबर 2022 को दाखिल किया. अभी भी वहीं सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं. मेरा बेटा अब्दुल्लाह आजम खान भी अपने पिता की तीमारदारी की वजह से अस्पताल में ही है.'

पढ़ेंः सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ताजीन फातिमा ने कहा 'उनके पति इस समय गंभीर शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रसित हैं और किसी भी प्रकार का दबाव सहन करने की स्थिति में नहीं है. यदि किसी विवेचना में उनकी जरूरत है, तो वह स्वस्थ होने के बाद उसे पूरा सहयोग देंगे. वह कानून का पालन करने वाले न्याय पसंद इंसान हैं. वहीं, ताजीन फातिमा ने कहा यह अफवाह है कि मोहम्मद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान फरार हैं और उन्होंने सुरक्षा भी वापस कर दी. यह पूरी तरह गलत है अतः आपसे आग्रह है कि इस तरह की गलत खबरों को बंद करवाने का कष्ट करें.'

पढ़ेंः सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम ने सुरक्षा लौटाई, जानें वजह

रामपुरः सपा नेता आजम खान(SP leader Azam Khan) की पत्नी पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ ताजीन फातिमा(Dr Tajeen Fatima) ने मंगलवार को एक पत्र जारी किया है. इसमें आजम खान, अब्दुल्ला आजम खान के फरार होने की जो खबरें चल रही हैं उसका उन्होंने बचाव किया है. सपा नेता आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के फरार होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं.

etv bharat
पत्र

ताजीन फातिमा ने पत्र में इन सभी खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उनके पति बीमार हैं और सर गंगा राम हॉस्पिटल(Sir Ganga Ram Hospital) में एडमिट हैं और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम खान उनकी खिदमत में लगे हुए हैं. पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ ताजीन फातिमा ने कहा कि समाचार पत्रों न्यूज चैनल के जरिए उनको ये पता चला कि आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम खान फरार है. उनके नाम का लुक आउट नोटिस जारी हो रहा है.

ताजीन फातिमा ने कहा 'मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मेरे पति मोहम्मद आजम खान की दिनांक 9 सितंबर 2022 को सीटी कोरोना एनजियोग्राफी हुई थी, जिसमें यह पता चला था कि उनके दिल की नसें Lad ostium 90% तक ब्लॉक हैं और बाकी नसों में भी ब्लॉकेज है. इसके बाद 13 सितंबर 2022 को उनकी एंजियोग्राफी हुई और ballooning और stent पड़ा है.'

ताजीन फातिमा ने कहा ने बताया कि 'इसके बाद उन्हें 15 सितंबर 2022 को डिस्चार्ज कर दिया गया था. डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद ही उन्हें अचानक बेचैनी और सीने में दर्द होने के कारण दोबारा सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में दिनांक 22 सितंबर 2022 को दाखिल किया. अभी भी वहीं सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं. मेरा बेटा अब्दुल्लाह आजम खान भी अपने पिता की तीमारदारी की वजह से अस्पताल में ही है.'

पढ़ेंः सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ताजीन फातिमा ने कहा 'उनके पति इस समय गंभीर शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रसित हैं और किसी भी प्रकार का दबाव सहन करने की स्थिति में नहीं है. यदि किसी विवेचना में उनकी जरूरत है, तो वह स्वस्थ होने के बाद उसे पूरा सहयोग देंगे. वह कानून का पालन करने वाले न्याय पसंद इंसान हैं. वहीं, ताजीन फातिमा ने कहा यह अफवाह है कि मोहम्मद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान फरार हैं और उन्होंने सुरक्षा भी वापस कर दी. यह पूरी तरह गलत है अतः आपसे आग्रह है कि इस तरह की गलत खबरों को बंद करवाने का कष्ट करें.'

पढ़ेंः सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम ने सुरक्षा लौटाई, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.