लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी. इस घोषणा के चलते टैबलेट व स्मार्टफोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से डिजीशक्ति योजना के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को तकनीकी सशक्तीकरण के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. इसके तहत सभी विश्वविद्यालय, परिषद, सोसाइटी व काउंसिल के अधीन चलते वाले संस्थानों के छात्र-छात्राओं का ब्योरा उपलब्ध कराया जाना है.
![आवेदन की पूरी प्रक्रिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-tablet-distribution-7209790_13112021140517_1311f_1636792517_258.jpg)
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया टैबलेट व स्मार्टफोन के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कॉलेज स्तर पर सभी छात्र-छात्राओं से आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं. कहा कि शासन ने निर्धारित प्रारूप के आधार पर आवेदन करने को कहा है. फार्म में कुल 28 कॉलम हैं जिसमें छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा संबंधी पूरी जानकारी भरनी है.
![आवेदन की पूरी प्रक्रिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13623420_322_13623420_1636811661452.png)
दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा वितरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट देने की घोषणा की थी. अधिकारियों की मानें तो दिसंबर के पहले सप्ताह में छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. शासन स्तर पर कंपनी की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इसके चलते दिसंबर के बाद चुनाव आचार संहिता लग सकती है. इन हालातों में सरकार की पूरी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द टेंडर कर दिसंबर में ही युवाओं को यह स्मार्टफोन व टैबलेट उपलब्ध करा दिए जाएं.
यह भी पढ़ें- यूपी में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों ने खोला मोर्चा, जानें और क्या हैं उनकी मांगें..
यह हैं आंकड़े
जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में करीब 68 लाख छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट बांटने की तैयारी है. इसके लिए एकेटीयू (Abdul Kalam Technical University) की तरफ से करीब 1.70 लाख छात्र-छात्राओं का ब्योरा इकट्ठा कर लिया गया है.
वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने सभी कॉलेजों से आगामी 15 नवंबर तक छात्र-छात्राओं आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार के स्तर पर नवम्बर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में स्मार्टफोन व टैबलेट के आपूर्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप