लखनऊ : राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. महानगर इलाके के फातिमा अस्पताल के प्रशासन की बड़ी लापरवाही से एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है 38 वर्षीय सफाई कर्मचारी सुरेश कुमार अस्पताल में ही कार्यरत था. जानकारी के अनुसार, हॉस्पिटल में लिफ्ट के अंदर घुसते ही सफाई कर्मचारी लिफ्ट के तारों के जाल में फंस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, महानगर थाना क्षेत्र स्थित निशातगंज के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल है, जिसका नाम फातिमा हॉस्पिटल है. फातिमा हॉस्पिटल में काम कर रहे 38 वर्षीय सुरेश कुमार, मंगलवार को के वाशिंग जोन में जाने के लिए खुली हुई मैनुअल लिफ्ट में घुसा था. इसी दौरान तारों के जंजाल में फंसकर उसकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि मैनुअल लिफ्ट में तकनीकी खराबी देखने के दौरान सफाई कर्मी की मौत हो गई. मैनुअल लिफ्ट की मोटर में फंसे तार को हटाने के चक्कर में लिफ्ट में सफाई कर्मी गया हुआ था, लेकिन इसी दौरान वह इस हादसे का शिकार हो गया.
इसे भी पढ़ें- सपा-बसपा का बड़े दलों से दूरी का निर्णय भाजपा को पहुंचा सकता है चुनावी लाभ
मृतक के भतीजे सनी का कहना है, उनके चाचा सुरेश कुमार फातिमा हॉस्पिटल में 15 सालों से कार्यरत थे. उन्होंने कहा लिफ्ट पूरी तरह से खराब पड़ी हुई है, लेकिन हॉस्पिटल की तरफ से उसको ठीक नहीं कराया गया है. उस लिफ्ट को लगातार कर्मचारी स्तेमाल करते रहते हैं. मृतक के भतीजे का कहना है वह हॉस्पिटल की इस लापरवाही को लेकर केस दर्ज कराएंगे. वहीं महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.