लखनऊ: रविवार दोपहर को उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता और उसके वकील की दुर्घटना में घायल होने के बाद ट्रामा सेंटर लाया गया. सोमवार सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ट्रामा सेंटर घायलों का हाल जानने पहुंची हैं.
उन्होंने इस बीच दिल्ली ले जाने के लिए परिजनों से बातचीत की और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उनसे सीधा संपर्क करने की बात कही. बता दें कि रायबरेली में हुए सड़क हादसे में उन्नाव गैंगरेप मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जबकि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी.