लखनऊ: राजधानी स्थित निराला नगर श्रीरामकृष्ण मठ में चल रहे स्वामी विवेकानन्द की चार दिवसीय 159 वीं जयंती समारोह का 7 फरवरी को विविध कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ. समापन दिवस पर रोगियों की सेवा भी की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथनन्दजी महाराज द्वारा 'स्वामी विवेकानन्द की दृष्टि में श्री रामकृष्ण' पर प्रवचन से हुआ.
स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह के अंतिम दिन हुई रोगी नारायण की पूजा - लखनऊ समाचार
स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती का चार दिवसीय समारोह रामकृष्ण मठ संपन्न हुआ. इस जयंती समारोह में धार्मिक आयोजन के साथ स्वास्थ्य, व्याख्यान और संगीत प्रस्तुत किए गए. साथ हा रोगियों की सेवा कर स्वामी विवेकानंद को याद किया गया.
रामकृष्ण मठ में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का समापन.
लखनऊ: राजधानी स्थित निराला नगर श्रीरामकृष्ण मठ में चल रहे स्वामी विवेकानन्द की चार दिवसीय 159 वीं जयंती समारोह का 7 फरवरी को विविध कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ. समापन दिवस पर रोगियों की सेवा भी की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथनन्दजी महाराज द्वारा 'स्वामी विवेकानन्द की दृष्टि में श्री रामकृष्ण' पर प्रवचन से हुआ.