लखनऊ: बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा.
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा था कि मकर संक्रांति (14 जनवरी) को वो अपना फैसला सुनाएंगे कि वो कहां जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी समर्थकों, विधायकों और मंत्रियों से बातचीत चल रही है. उनसे बातचीत के बाद जो भी निर्णय होगा, वो 14 जनवरी को सुनाया जाएगा. 14 जनवरी तक सभी इंतजार करना होगा, क्योंकि इंतजार का फल मीठा होता है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी दिन अच्छे होते हैं. निर्णय लेने के अवसर कभी-कभी आते हैं और अंतिम फैसला 14 जनवरी को सुनाया जाएगा. बुधवार और गुरुवार को कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहूंगा. कल शाम तक उनकी भावनाओं को समझते हुए निर्णय ले लूंगा और 14 को यह निर्णय सार्वजनिक कर दूंगा. हम योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम तय कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या पिछले 5 साल से उनको पार्टी के अंदर घुटन महसूस हो रही थी. तो उन्होंने कहा कि हमेशा निर्णय उचित समय पर लिए जाते हैं और हथौड़ा भी उसी समय मारा जाता है, जब लोहा गरम हो. आज नया जनादेश आ रहा है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह फैसला न केवल इस सरकार की विदाई करेगा, बल्कि इन्हें लंबे वनवास पर भेजेगा. बेटे के यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कौन लड़ रहा है और कौन कहां मिलेगा. अभी इस पर चर्चा नहीं हो रही है. अभी किसे कहां जाना है, उस पर चर्चा हो रही है और 14 को इस बारे में सभी को पता चल जाएगा.
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले उनके इस कदम ने राज्य की सियासत को नई हवा दे दी है. उन्होंने अपना त्यागपत्र ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, 'ये दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.
इसे भी पढे़ं- पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट का आदेश जारी...