ETV Bharat / state

स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ युवती ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत, लगाया दुष्कर्म का आरोप - Complaint filed in Delhi Police

वरिष्ठ भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया. सुप्रीम कोर्ट ने गठित की एसआईटी. अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी.

स्वामी चिन्मयानंद
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:12 AM IST

नई दिल्ली: स्वामी चिन्मयानंद भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. इन पर एक युवती ने उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और युवती ने इस बाबत दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. यह शिकायत दक्षिण जिला पुलिस से की गई है.

पुलिस ने इस बाबत डीडी यानी 'डेली डायरी' एंट्री दर्ज करके शिकायत को यूपी के शाहजहांपुर पुलिस को भेज दिया है. वहां एसआईटी इस मामले की जांच करेगी. फिलहाल इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस केवल शिकायत मिलने की पुष्टि कर रही है.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं स्वामी चिन्मयानंद
जानकारी के मुताबिक एक युवती ने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई थी. कोर्ट में इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि एसआईटी जांच की रिपोर्ट को दाखिल करें. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित युवती से कहा था कि वह अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाए.

दिल्ली पुलिस में दर्ज की गई शिकायत
पीड़ित युवती के अधिवक्ता ने उन्हें एसआईटी को शिकायत देने की जगह दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी. ताकि यहां रिकॉर्ड बन जाएं. इसके बाद दक्षिण जिला पुलिस को युवती ने अपनी शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित कर दी है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. इसलिए इस मामले में उन्होंने केवल डीडी एंट्री दर्ज की है.

शाहजहांपुर भेजी गई शिकायत
मामला हाई प्रोफाइल और दुष्कर्म का होने की वजह से दिल्ली पुलिस इसे लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. पूरे मामले की शिकायत शाहजहांपुर स्थित एसआईटी को फॉरवर्ड कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामला क्योंकि यूपी पुलिस के पास है. इसलिए यहां जांच नहीं चल रही है.

नई दिल्ली: स्वामी चिन्मयानंद भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. इन पर एक युवती ने उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और युवती ने इस बाबत दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. यह शिकायत दक्षिण जिला पुलिस से की गई है.

पुलिस ने इस बाबत डीडी यानी 'डेली डायरी' एंट्री दर्ज करके शिकायत को यूपी के शाहजहांपुर पुलिस को भेज दिया है. वहां एसआईटी इस मामले की जांच करेगी. फिलहाल इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस केवल शिकायत मिलने की पुष्टि कर रही है.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं स्वामी चिन्मयानंद
जानकारी के मुताबिक एक युवती ने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई थी. कोर्ट में इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि एसआईटी जांच की रिपोर्ट को दाखिल करें. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित युवती से कहा था कि वह अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाए.

दिल्ली पुलिस में दर्ज की गई शिकायत
पीड़ित युवती के अधिवक्ता ने उन्हें एसआईटी को शिकायत देने की जगह दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी. ताकि यहां रिकॉर्ड बन जाएं. इसके बाद दक्षिण जिला पुलिस को युवती ने अपनी शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित कर दी है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. इसलिए इस मामले में उन्होंने केवल डीडी एंट्री दर्ज की है.

शाहजहांपुर भेजी गई शिकायत
मामला हाई प्रोफाइल और दुष्कर्म का होने की वजह से दिल्ली पुलिस इसे लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. पूरे मामले की शिकायत शाहजहांपुर स्थित एसआईटी को फॉरवर्ड कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामला क्योंकि यूपी पुलिस के पास है. इसलिए यहां जांच नहीं चल रही है.

Intro:नई दिल्ली
भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने इस बाबत दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. यह शिकायत दक्षिण जिला पुलिस से की गई है. पुलिस ने इस बाबत डीडी एंट्री दर्ज का शिकायत को यूपी के शाहजहांपुर पुलिस को भेज दिया है जहां एसआईटी मामले की जांच करेगी. फिलहाल इसे लेकर दिल्ली पुलिस केवल शिकायत मिलने की पुष्टि कर रही है.


Body:जानकारी के अनुसार एक युवती ने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई थी, जहां इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने जांच की रिपोर्ट इस एसआईटी को दाखिल करने के लिए कहा है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित युवती से कहा था कि वह अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाये.



दिल्ली पुलिस में दर्ज की गई शिकायत
पीड़ित युवती के अधिवक्ता ने उन्हें एसआईटी को शिकायत देने की जगह दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी ताकि यहां रिकॉर्ड बन जाये. इसके बाद दक्षिण जिला पुलिस को युवती ने अपनी शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआईटी गठित हो चुकी है जो पूरे मामले की जांच करेगी. इसलिए इस मामले में उन्होंने केवल डीडी एंट्री दर्ज की है.



Conclusion:शाहजहांपुर भेजी गई शिकायत
मामला हाई प्रोफाइल एवं दुष्कर्म का होने के चलते दिल्ली पुलिस फिलहाल इसे लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पूरे मामले की शिकायत शाहजहांपुर स्थित एसआईटी को फॉरवर्ड कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच क्योंकि यूपी पुलिस के पास है इसलिए यहां जांच नहीं चल रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.