ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के नतीजे जारी, जानिए क्या रहा लखनऊ और उत्तर प्रदेश के शहरों का हाल

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 3:53 PM IST

केंद्र सरकार की तरफ से शनिवार को स्वच्छ शहरों के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिसमें लखनऊ देश के टॉप 10 स्वच्छ शहरों में जगह बनाने में असफल रहा है. जानिए क्या रहा लखनऊ और उत्तर प्रदेश के शहरों का हाल

स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के नतीजे जारी
स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के नतीजे जारी

लखनऊ: केंद्र सरकार की तरफ से शनिवार को स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं. लखनऊ हाशिए पर रहा है. देश के टॉप 10 स्वच्छ शहरों में जगह बनाने में लखनऊ असफल रहा है. विज्ञान भवन में केंद्रीय राज्य शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर द्वारा बेस्ट सिटीजेन स्टेट कैपीटल के अवार्ड से राजधानी को नवाजा गया. लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, स्वच्छता प्रभारी डॉ. अरविंद राव समेत अन्य ने अवार्ड प्राप्त किया. इस बार लखनऊ को देश के शहरों में 12 वां स्थान मिला है.


2016 में मिलियन प्लस शहरों की कैटिगरी में 28वें नंबर पर रहने वाला लखनऊ 2017 में 51वें नंबर पर पहुंच गया था. 434 शहरों की लिस्ट में लखनऊ देश में 269वें और यूपी में 10वें नंबर पर था. पिछले साल लखनऊ इस रैंकिंग में 12वें स्थान पर था. वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी को पहला स्थान मिला है. दिल्ली में आयोजित 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा, 'देशवासियों की सोच में बदलाव, स्वच्छ भारत अभियान की बहुत बड़ी सफलता है. यह स्वच्छ सर्वेक्षण का छठा संस्करण है. शहरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम, 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का आयोजन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) द्वारा किया जा रहा है.


इतने शहर हुए शामिल
स्वच्छ सर्वेक्षण के 2021 में कुल 4,320 शहरों ने भाग लिया. इस साल, 342 शहरों को, 2018 में 56 की तुलना में कुछ स्टार रेटिंग के तहत प्रमाण पत्र दिए गए. इसमें नौ, पांच स्टार शहर, 166 तीन स्टार शहर, 167 एक स्टार शहर शामिल हैं.


2020 में यह रहे यूपी के 5 टॉप शहर

  • लखनऊ 12 वां स्थान
  • गाजियाबाद 18वां स्थान
  • कानपुर 21 वां स्थान
  • आगरा 24 वां स्थान
  • प्रयागराज 26 वां स्थान


    यह रहे नतीजे
  • इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है.
  • सूरत को दूसरा स्थान मिला है.
  • आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर सम्मानित किया.
  • छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है.

आठ पायदान गिरी आगरा की रैंक
आगरा के नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देशभर के शहरों में आगरा की 24 वीं रैंक आई है. जबकि, पिछले साल आगरा की देश में 16वीं रैंक थी. भले ही आगरा की रैंक में गिरावट आई है. ओवरऑल देखे जाए तो अंक बढ़े हैं. अभी से हम अब 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर काम कर रहे हैं. इस से आगरा की रैंक को सुधारा जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: केंद्र सरकार की तरफ से शनिवार को स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं. लखनऊ हाशिए पर रहा है. देश के टॉप 10 स्वच्छ शहरों में जगह बनाने में लखनऊ असफल रहा है. विज्ञान भवन में केंद्रीय राज्य शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर द्वारा बेस्ट सिटीजेन स्टेट कैपीटल के अवार्ड से राजधानी को नवाजा गया. लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, स्वच्छता प्रभारी डॉ. अरविंद राव समेत अन्य ने अवार्ड प्राप्त किया. इस बार लखनऊ को देश के शहरों में 12 वां स्थान मिला है.


2016 में मिलियन प्लस शहरों की कैटिगरी में 28वें नंबर पर रहने वाला लखनऊ 2017 में 51वें नंबर पर पहुंच गया था. 434 शहरों की लिस्ट में लखनऊ देश में 269वें और यूपी में 10वें नंबर पर था. पिछले साल लखनऊ इस रैंकिंग में 12वें स्थान पर था. वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी को पहला स्थान मिला है. दिल्ली में आयोजित 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा, 'देशवासियों की सोच में बदलाव, स्वच्छ भारत अभियान की बहुत बड़ी सफलता है. यह स्वच्छ सर्वेक्षण का छठा संस्करण है. शहरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम, 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का आयोजन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) द्वारा किया जा रहा है.


इतने शहर हुए शामिल
स्वच्छ सर्वेक्षण के 2021 में कुल 4,320 शहरों ने भाग लिया. इस साल, 342 शहरों को, 2018 में 56 की तुलना में कुछ स्टार रेटिंग के तहत प्रमाण पत्र दिए गए. इसमें नौ, पांच स्टार शहर, 166 तीन स्टार शहर, 167 एक स्टार शहर शामिल हैं.


2020 में यह रहे यूपी के 5 टॉप शहर

  • लखनऊ 12 वां स्थान
  • गाजियाबाद 18वां स्थान
  • कानपुर 21 वां स्थान
  • आगरा 24 वां स्थान
  • प्रयागराज 26 वां स्थान


    यह रहे नतीजे
  • इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है.
  • सूरत को दूसरा स्थान मिला है.
  • आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर सम्मानित किया.
  • छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है.

आठ पायदान गिरी आगरा की रैंक
आगरा के नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देशभर के शहरों में आगरा की 24 वीं रैंक आई है. जबकि, पिछले साल आगरा की देश में 16वीं रैंक थी. भले ही आगरा की रैंक में गिरावट आई है. ओवरऑल देखे जाए तो अंक बढ़े हैं. अभी से हम अब 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर काम कर रहे हैं. इस से आगरा की रैंक को सुधारा जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 20, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.