लखनऊः यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने कानपुर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो नेपाल का रहने वाला है. एसटीएफ को पता चला था कि सलीम नाम का यह युवक पाकिस्तान और सऊदी अरब जैसे देशों के संपर्क में था और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान में बात किया करता था.
मदरसों को बनाया था केंद्र
पकड़े गए सलीम ने पूछताछ में यह भी बताया कि अयोध्या और नेपाल से सटे हुए इलाकों में वह अपनी सक्रियता बनाए हुए था और मदरसों को अपना केंद्र बनाकर काम कर रहा था. वहीं एसटीएफ ने पिछले महीने खालिस्तान के आतंकी को भी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था. राजधानी लखनऊ को लेकर इस समय कई आतंकी गिरोह सक्रिय हैं. वहीं एसटीएफ और एटीएस जैसी एजेंसियां इनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः-भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को पीएम मोदी का बड़ा संदेश
संदिग्ध नेपाली युवक को STF ने किया गिरफ्तार
एसटीएफ को संदिग्ध युवक के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह अयोध्या से सटे क्षेत्र में सक्रिय था और मदरसों में वह रहता था. वह नेपाल के लक्षण पुर का रहने वाला है. व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान के कुछ नंबरों पर बातचीत करने की भी जानकारी मिली है. इस पूरे मामले को लेकर एसटीएफ गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.