लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Service) की महानगरीय परिवहन सेवा जल्द ही बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) और शहीद पथ स्थित ओमैक्स सिटी तक संचालित होगी. इस रूट के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. बीबीएयू के पास बस के ठहरने के लिए स्टॉपेज भी तय कर लिया गया है. इसका काम भी शुरू करा दिया गया है. इस रूट के अलावा शहर के कई हिस्सों में सर्वे कराया जा रहा है. इन रूटों पर भी एलसीटीएसएल सिटी बस सेवा का आगाज करेगा.
यहां शुरू की गई इलेक्ट्रिक बस सेवा: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर के त्रिपाठी ने बताया कि शहर के कई हिस्सों से लोग सिटी बस सेवा (Electric bus in Lucknow) संचालित करने की मांग कर रहे हैं. खासकर शहर के किनारों पर बने शैक्षणिक संस्थानों से सबसे ज्यादा डिमांड आ रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के लिए बस सेवा की शुरुआत की है. लालबाग के क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज की छात्राओं की मांग पर एक बस संचालित कराई गई है.
सिटी बस एमडी आर के त्रिपाठी ने बताया कि भीम राव आम्बेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के पास एक बस स्टैंड बनाया जाएगा (Electric buses on many routes in Lucknow). यहां से स्टूडेंट्स आसानी से चढ़-उतर सकेंगे. उन्होंने बताया कि शहीद पथ के किनारे बनी ओमैक्स सिटी में भी तकरीबन 275 से 300 मकान हैं. इसके अलावा उसके अगल-बगल में कई शैक्षणिक संस्थान भी हैं. इसे ध्यान में रखते हुए एक बस वहां तक संचालित कराई जाएगी. बिजनौर तक सिटी बस सेवाओं को संचालित कराए जाने पर मंथन किया जा रहा है.
अधर में नैमिष की ई-बस सेवा: लखनऊ से सीतापुर के नैमिषारण्य तक इलेक्ट्रिक सिटी बस संचालन ठप है. नैमिषारण्य के पास चार्जिंग प्वाइंट और डिपो बनाने के लिए तीन एकड़ भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इसके चलते यह प्रॉजेक्ट अधर में लटक गया है. सिटी बस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि तीन टुकड़ों में अलग-अलग स्थानों पर जमीन मुहैया कराई जा रही है. एक स्थान पर जमीन मिल जाए तो पूरा डिपो बन जाए. ऐसा होने से यहीं पर बस खड़ी भी हो जाएंगी और चार्जिंग प्वाइंट्स पर बसें चार्ज भी हो जाएंगी. इसके बाद आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद पेट्रोल डालकर किशोरी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत