अलवर. जिले में बुधवार को सड़क हादसे में हैवेल्स कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर की मौत हो गई.सुपरवाइजर शाम को ऑफिस से घर जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और इस हादसे में उसकी जान चली गई.
सुपरवाइजर डिप्टी सिंह तोमर उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला था. अलवर के एमआईए स्थित हैवेल्स कंपनी में काम करता था. रोज की तरह बुधवार शाम को एमआईए से बाइक पर अपने घर आ रहा था. इसी दौरान हैवेल्स से कुछ दूरी पर रांग साइड आ रहे बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
लोगों ने किसी तरह से एंबुलेंस की मदद से घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास मिले आइडेंटी कार्ड और अन्य सामान से पहचान हुई. इसके बाद कंपनी में काम करने वाले लोगों को इसकी सूचना दी गई. परिवार के साथ डिप्टी सिंह अलवर के अंबेडकर नगर में रहते थे.
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. उनके साथ काम करने वाले लोगों ने बताया, कि पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में लगी हुई है. वहीं, परिजनों ने अबतक पुलिस को कोई लिखित शिकायत भी नहीं दी है. लोगों ने कहा है कि एमआईए से अलवर तक आए दिन सड़क हादसे होते हैं. कई बार इस संबंध में प्रशासन को भी लिखित शिकायत दी जा चुकी है.